Home » ताजा खबरें » नेपाल के कुख्यात बदमाश को दिल्ली पुलिस ने किया ढेर, BJP नेता के घर हुई चोरी का था मास्टरमाइंड

नेपाल के कुख्यात बदमाश को दिल्ली पुलिस ने किया ढेर, BJP नेता के घर हुई चोरी का था मास्टरमाइंड

Share :

दिल्ली पुलिस

Share :

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह एक बड़ा एनकाउंटर हुआ, जिसमें नेपाल का कुख्यात बदमाश भीम बहादुर जोरा मारा गया। नेपाल के जोरा का रहने वाला यह अपराधी भारत के कई राज्यों में चोरी, लूट और हत्या जैसे संगीन अपराधों के लिए कुख्यात था। उसके सिर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। साउथ दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में दिल्ली पुलिस और गुरुग्राम पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे घेर लिया। जब पुलिस ने सरेंडर करने की चेतावनी दी, तो जोरा ने गोलीबारी शुरू कर दी।

इसे भी पढ़ें- Bareilly Violence: दो आरोपियों का एनकाउंटर, 75 गिरफ्तार, तौकीर रजा मास्टरमाइंड

क्रॉस फायरिंग में उसे कई गोलियां लगीं। गंभीर रूप से घायल जोरा को तुरंत दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच एजेंसियों के मुताबिक, भीम बहादुर जोरा पर दिल्ली के जंगपुरा इलाके में एक डॉक्टर की हत्या और लूट का भी आरोप था। जोरा शहर के चर्चित क्राइम केसों में शुमार है। सबसे बड़ा खुलासा गुरुग्राम के सेक्टर-48 में बीजेपी महरौली जिला अध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर हुई चोरी से जुड़ा है। कुछ दिनों पहले वहां 22 लाख रुपये के गहनों और नकदी की चोरी हो गई थी।

पुलिस जांच में पता चला कि इस सनसनीखेज वारदात को भीम बहादुर ने अंजाम दिया था। उसने घरेलू नौकर युवराज थापा को सोशल मीडिया के जरिए फंसाया और चोरी की साजिश रची। क्राइम ब्रांच ने युवराज को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसकी पूछताछ से जोरा का नाम सामने आया। पुलिस के अनुसार, भीम बहादुर एक चालाक अपराधी था। वह फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नेपाली मूल के नौकरों से संपर्क करता था। इन नौकरों को लालच देकर अमीर घरों की जानकारी हासिल करता और खुद या उनके जरिए चोरी की वारदातें करवाता।

दिल्ली से लेकर नेपाल तक उसके नेटवर्क फैले हुए थे। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीमें लंबे समय से उसके पीछे लगी हुई थीं। एनकाउंटर से पहले इंटेलिजेंस इनपुट्स के आधार पर टीम ने आस्था कुंज पार्क में जाल बिछाया था। जोरा सीमा पार से भारत में घुसा हुआ था और कई राज्यों में सक्रिय था। यह एनकाउंटर दिल्ली-एनसीआर के अपराधियों के लिए चेतावनी है।

ममता भारद्वाज ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि न्याय मिला है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते रहेंगे। पुलिस ने जोरा के पास से एक पिस्टल, चोरी के सामान और नकली दस्तावेज बरामद किए हैं। जांच में उसके अन्य साथियों के नाम भी उभर सकते हैं। नेपाल पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। यह घटना सोशल मीडिया के दुरुपयोग और सीमा पार अपराधों पर बहस छेड़ रही है। दिल्ली पुलिस का दावा है कि जोरा जैसे अपराधी अब सुरक्षित नहीं रहेंगे।

इसे भी पढ़ें- Gallantry Award: चप्पल में एनकाउंटर के हीरो डीके शाही को वीरता पुरस्कार, मंगेश यादव एनकाउंटर ने दिलाई सुर्खियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us