नई दिल्ली, 27 अगस्त 2025। Delhi Hospital Scam: दिल्ली में अस्पताल निर्माण घोटाले की जांच ने मंगलवार, 27 अगस्त, 2025 को नया मोड़ ले लिया, जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली इकाई अध्यक्ष और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास सहित 13 स्थानों पर छापेमारी की।
यह कार्रवाई 2018-19 में AAP सरकार के तहत स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में कथित भ्रष्टाचार, अनधिकृत निर्माण, लागत में अनुचित वृद्धि और धन के दुरुपयोग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत की गई। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस छापेमारी के बाद AAP पर तीखा हमला बोला, दावा किया कि यह जांच और कई चेहरों को बेनकाब करेगी।
इसे भी पढ़ें- Hospital Scam: AAP नेता सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर ED की छापेमारी
सचदेवा ने कहा कि AAP ने 11 साल की सत्ता में केवल भ्रष्टाचार किया, विशेष रूप से अस्पताल निर्माण और उपकरण खरीद में। उन्होंने आरोप लगाया कि 2018-19 में स्वीकृत 24 अस्पताल परियोजनाओं (11 ग्रीनफील्ड, 13 ब्राउनफील्ड) में 5,590 करोड़ रुपये की लागत में भारी अनियमितताएं हुईं। कोई भी अस्पताल समय पर पूरा नहीं हुआ, और 1,125 करोड़ रुपये की ICU परियोजना, जिसमें 6,800 बेड की सुविधा थी, तीन साल बाद भी आधी-अधूरी है। सचदेवा ने सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की भूमिका पर सवाल उठाए, जो इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री रहे।
ईडी की कार्रवाई दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) द्वारा जून 2025 में दर्ज FIR पर आधारित है, जो तत्कालीन विपक्षी नेता विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर शुरू हुई थी। गुप्ता ने परियोजनाओं में बजट हेराफेरी और ठेकेदारों के साथ साठगांठ का आरोप लगाया था। ईडी ने पश्चिम पटेल नगर और केजी मार्ग में ठेकेदारों के कार्यालयों पर भी छापे मारे। AAP ने इन छापों को राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने दावा किया कि यह कार्रवाई नरेंद्र मोदी की डिग्री विवाद से ध्यान हटाने के लिए है। आतिशी ने कहा कि जिस समय का मामला है, तब भारद्वाज मंत्री भी नहीं थे। सचदेवा ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि AAP भ्रम फैलाकर भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश कर रही है।
इसे भी पढ़ें- रेखा गुप्ता के बंगले का नवीकरण रुका: क्या है ‘शीशमहल’ विवाद के बाद का सच?