Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » Cold Wave: यूपी में सर्दी का सितम, पछुआ हवा चलने से होगी कंपकंपी, कोहरा भी करेगा परेशान

Cold Wave: यूपी में सर्दी का सितम, पछुआ हवा चलने से होगी कंपकंपी, कोहरा भी करेगा परेशान

Share :

Cold Wave

Share :

लखनऊ, 24 नवंबर 2025। Cold Wave: उत्तर प्रदेश में ठंड ने अब दस्तक नहीं, धावा बोल दिया है। पश्चिम से आ रही ठंडी पछुआ और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के असर से प्रदेश भर में तापमान तेजी से लुढ़क रहा है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले 2-3 दिनों में रात का तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस और नीचे जा सकता है, जिससे सुबह-शाम कंपकंपी बढ़ जाएगी और दिन में भी ठिठुरन महसूस होगी।

इसे भी पढ़ें- Cold Wave: कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, बर्फबारी से दिल्ली-UP-बिहार में गिरेगा पारा

24 नवंबर (सोमवार) को पूरे प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश (बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर आदि) में कई स्थानों पर घना कोहरा छाने की संभावना है। कुछ जगहों पर दृश्यता महज 50 मीटर तक सिमट सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा। 25 से 29 नवंबर तक भी यही स्थिति बनी रहेगी,  दिन में धूप निकलने के बावजूद सुबह और रात में कोहरा और ठंड परेशान करेगी।

Cold Wave

रविवार सुबह तो कई शहर कोहरे की मोटी चादर में लिपटे नजर आए। बरेली में दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई, यानी सड़क पर 2 फुट आगे भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। मुरादाबाद में 50 मीटर, कानपुर में 100 मीटर दृश्यता रही, जिसे मौसम विभाग ने ‘बहुत घना कोहरा’ की श्रेणी में रखा। आगरा, अलीगढ़, गोरखपुर, अमेठी में मध्यम कोहरा, जबकि लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ़, कुशीनगर में हल्का कोहरा छाया रहा।

राजधानी लखनऊ में सुबह दृश्यता मात्र 600 मीटर रही, जिससे चौक-चौराहों पर वाहन रेंगते नजर आए। मौसम विभाग का कहना है कि अभी कोई पश्चिमी विक्षोभ या सक्रिय मौसम प्रणाली प्रभावी नहीं है, फिर भी हिमालय से आने वाली ठंडी हवाएं और रात में साफ आकाश के कारण तापमान तेजी से गिर रहा है। तराई-भाबर क्षेत्र में नमी और ठंडी हवाओं के मेल से कोहरा और घना हो रहा है। आने वाले दिनों में कोहरे के कारण हाईवे पर ट्रैफिक जाम और ट्रेन-हवाई सेवाओं में देरी की आशंका बढ़ गई है।

मौसम विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि सुबह-शाम गर्म कपड़ों का पूरा इस्तेमाल करें, विशेषकर बच्चे और बुजुर्ग सावधानी बरतें। वाहन चालकों को फॉग लाइट जलाकर धीरे चलने और कोहरे में हॉर्न का ज्यादा प्रयोग करने की सलाह दी गई है।

इसे भी पढ़ें- Delhi Weather: 5 राज्यों में शीतलहर का रेड अलर्ट, दक्षिण में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली-यूपी में तेजी से गिरेगा तापमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us