Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » CM Yogi का अचानक गोरखपुर दौरा, जलभराव और विकास कार्यों पर अधिकारियों को सख्त निर्देश

CM Yogi का अचानक गोरखपुर दौरा, जलभराव और विकास कार्यों पर अधिकारियों को सख्त निर्देश

Share :

CM Yogi

Share :

लखनऊ, 10 अगस्त 2025। CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार शाम को अचानक गोरखपुर पहुंचकर विकास कार्यों की समीक्षा की। बिना किसी पूर्व नियोजित कार्यक्रम के गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम ने गुरु गोरखनाथ और अपने गुरुओं का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और शहर में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की।

इसे भी पढ़ें- यूपी में अफसरों की मनमानी पर सीएम योगी सख्त, मंत्रियों-विधायकों की शिकायतों के लिए शुरू किया ‘मंडलवार संवाद’

सीएम योगी ने विशेष रूप से बरसात के कारण होने वाली जलभराव की समस्या पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी हाल में जलभराव की स्थिति न हो। बड़े नालों को छोटे नालों से जोड़ने, जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने और नगर निगम व संबंधित विभागों द्वारा इसकी नियमित निगरानी करने के आदेश दिए।

उन्होंने महापौर और वार्ड पार्षदों को भी अपने क्षेत्रों में नाली, सड़क और नाला निर्माण कार्यों की निगरानी करने को कहा। सीएम ने बिजली व्यवस्था पर भी ध्यान दिया और निर्देश दिए कि बिजली फॉल्ट को तुरंत ठीक किया जाए और ट्रांसफार्मरों की देखभाल हो ताकि वे खराब न हों। साथ ही, अतिक्रमण और जाम की समस्या पर भी चर्चा की गई। उन्होंने स्ट्रीट वेंडरों को उनके लिए निर्धारित क्षेत्रों में व्यवस्थित करने और सड़कों को जाम-मुक्त रखने के निर्देश दिए।

बैठक में सांसद रवि किशन, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, जिला अधिकारी, एडीजी, डीआईजी, सीडीओ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसएसपी, एसपी और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने इस दौरान एडीजी जोन गोरखपुर अशोक मुथा जैन की पुस्तक “रिवर ऑफ थॉट 1” का विमोचन भी किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

इसे भी पढ़ें- Flood in UP: UP के 21 जिलों में बाढ़ का कहर, सीएम योगी के सख्त निर्देश, प्रशासन और ‘टीम-11’ तैनात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us