वाराणसी, 6 अक्टूबर 2025। CM Yogi Varanasi Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 अक्टूबर 2025 को दो दिवसीय दौरे पर अपनी कर्मभूमि काशी पहुंचे। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में उन्होंने 400 सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुआ, जहां सीएम ने स्वच्छता किट वितरित कर सफाई योद्धाओं के योगदान की सराहना की। दौरे के दौरान उन्होंने धार्मिक, सामाजिक और विकास संबंधी कई कार्यक्रमों में भाग लिया, जो काशी के समग्र उत्थान को दर्शाते हैं।
इसे भी पढ़ें- CM Yogi’s Gift: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सीएम योगी की सौगात, बढ़ाया मानदेय, स्मार्टफोन देने का ऐलान
स्वच्छता मित्र सम्मान
सफाई कर्मियों का सम्मान स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह का मुख्य आकर्षण रहा, जहां हाल ही में चले स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 400 सफाई कर्मियों को मुख्यमंत्री स्वच्छता किट प्रदान की गई। सीएम योगी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में ये योद्धा राष्ट्र निर्माण के आधारस्तंभ हैं।
उन्होंने सफाई कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छता को प्राथमिकता दे रही है, जिससे शहर न केवल साफ-सुथरा हो रहा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण भी मजबूत हो रहा है। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक, अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। सीएम ने स्वच्छता को सांस्कृतिक मूल्य बताते हुए कहा, “गंगा की नगरी काशी स्वच्छता का प्रतीक बनेगी।”
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वाराणसी में आयोजित स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में… https://t.co/5KIHktaBdl
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 6, 2025
अन्नपूर्णा आश्रम में महिला सशक्तिकरण पर जोर
सम्मान समारोह के बाद सीएम योगी शिवपुर स्थित अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम पहुंचे। यहां काशी अन्नपूर्णा अन्न क्षेत्र ट्रस्ट के 14वें सत्र में 250 बालक-बालिकाओं को सिलाई मशीन, लैपटॉप और प्रमाण पत्र वितरित किए। अपने संबोधन में उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर बल दिया, कहा कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को स्वावलंबी बनाना सरकार की प्राथमिकता है।
सीएम ने वस्त्र उद्योग को रोजगार का बड़ा स्रोत बताते हुए कहा कि लखनऊ में 1100 एकड़ वस्त्र मित्र पार्क और अन्य टेक्सटाइल पार्क बन रहे हैं, जो लाखों महिलाओं को रोजगार देंगे। संस्कृत शिक्षा और गौसेवा की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि परंपरा और आधुनिकता का संगम ही विकास का मार्ग है।
श्री अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय, वाराणसी में छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, लैपटॉप एवं सिलाई मशीन वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/XGMd8t3A8O
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 6, 2025
दोपहर में चांदपुर के अंतरराष्ट्रीय धान अनुसंधान संस्थान में डायरेक्ट सीडेड राइस (डीएसआर) कॉन्क्लेव 2025 के समापन समारोह को संबोधित किया। यहां 300 वैज्ञानिकों और किसानों के बीच कृषि नवाचार पर चर्चा हुई। इसके बाद सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। शाम को काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन कर नमो घाट पर गंगा आरती का शुभारंभ किया।
काशी के लिए नई दिशा
इस दौरे ने काशी को स्वच्छता, शिक्षा और आर्थिक विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प दोहराया। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में काशी सौभाग्यशाली बनी है, जहां बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से लेकर शौचालय निर्माण तक हर कदम कल्याणकारी है। दो दिवसीय यात्रा में मंगलवार को और कार्यक्रम निर्धारित हैं, जो काशी को वैश्विक पटल पर चमकाएंगे।
इसे भी पढ़ें- CM Yogi: गोरखपुर में सीएम योगी ने सुनी महिला की फरियाद, जमीन पर कब्जा दिलाने के दिए निर्देश