Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » CM Yogi Adityanath Gift: विकास, रोजगार और निवेश का स्वर्णिम वर्ष होगा 2026, योगी सरकार ने तैयार किया ये प्लान

CM Yogi Adityanath Gift: विकास, रोजगार और निवेश का स्वर्णिम वर्ष होगा 2026, योगी सरकार ने तैयार किया ये प्लान

Share :

UP Budget 2026-27cm yogi

Share :

लखनऊ, 1 जनवरी 2026। CM Yogi Adityanath Gift: उत्तर प्रदेश के लिए वर्ष 2026 उम्मीदों और उपलब्धियों से भरा साल साबित होने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार ने नए साल में प्रदेशवासियों को दस बड़ी सौगातें देने का प्लान तैयार किया है। ये योजनाएं और परियोजनाएं युवाओं को रोजगार, किसानों को समृद्धि, उद्योगों को गति और आम जनता को बेहतर जीवन सुविधाएं प्रदान करेंगी।

इसे भी पढ़ें- CM Yogi Industrial Policy: यूपी में निवेश की नई लहर, टाटा संस और सिफी टेक्नोलॉजीज के प्रमुखों से सीएम ने की मुलाकात

विकास की रफ्तार को नई ऊंचाई देने वाली इन पहलों से यूपी आर्थिक रूप से और मजबूत बनेगा। सबसे बड़ी खुशखबरी युवाओं के लिए है, जहां डेढ़ लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। पुलिस और शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा भर्तियां होंगी, पुलिस में 30 हजार आरक्षी, 5 हजार उपनिरीक्षक और 15 हजार अन्य पद, जबकि शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक से प्रधानाचार्य तक के पद शामिल हैं।

राजस्व विभाग में 20 हजार लेखपाल समेत पदों पर भर्ती होगी, वहीं स्वास्थ्य, आवास विकास, कारागार और बाल विकास जैसे विभागों में 30 हजार नियुक्तियां प्रस्तावित हैं। भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है और विज्ञापन जल्द जारी होंगे। इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में दो मेगा प्रोजेक्ट्स पूरा होने जा रहे हैं। जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 2026 में उद्घाटन के लिए तैयार है। 7000 करोड़ रुपये की लागत से बने इस एयरपोर्ट की शुरुआत एक रनवे से होगी, जो भविष्य में पांच रनवे तक विस्तारित होगा।

सालाना एक करोड़ यात्रियों और रोजाना 150 उड़ानों की क्षमता इसे देश के प्रमुख हवाई अड्डों में शुमार करेगी। इसी तरह, मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे भी चालू हो जाएगा। 36,230 करोड़ रुपये की लागत वाला यह प्रोजेक्ट 12 जिलों और 518 गांवों को जोड़ेगा, जिससे यात्रा समय कम होगा और औद्योगिक-कृषि गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे भी फरवरी 2026 तक पूरा हो जाएगा, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा मात्र 40 मिनट में संभव हो सकेगी। निवेश के मोर्चे पर योगी सरकार जोरदार तैयारी में है। वर्ष की शुरुआत में पांचवीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC@5) आयोजित होगी, जिसमें 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को जमीन पर उतारा जाएगा। इसके अलावा एक और भव्य ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का आयोजन होगा, जहां देश-विदेश में रोड शो कर निवेश आकर्षित किया जाएगा।

निवेशकों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम ‘निवेश मित्र 3.0’ लॉन्च होगा, जिसमें नई तकनीकी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुष अस्पतालों में 53 प्रकार की छोटी सर्जरी शुरू होंगी, जिससे एलोपैथिक अस्पतालों पर दबाव कम होगा। कोडीन युक्त कफ सिरप और एनडीपीएस दवाओं की अवैध बिक्री रोकने के लिए सख्त नियम लागू होंगे, जिसमें थोक प्रतिष्ठानों की जियो-टैगिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य होगी।

साइबर ठगी पर अंकुश के लिए कॉल सेंटर की क्षमता दोगुनी की जाएगी। महिलाओं के लिए भी बजट में नई योजना की उम्मीद है। कुल मिलाकर, 2026 उत्तर प्रदेश के लिए विकास और समृद्धि का नया अध्याय लिखने वाला साल बनेगा, जहां बड़े प्रोजेक्ट्स पूरा होंगे और रोजगार-निवेश के नए द्वार खुलेंगे।

इसे भी पढ़ें- CM Yogi: सीएम योगी का सख्त निर्देश, आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर करें कठोर कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us