Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » Chhath Puja 2025: छठ पूजा के लिए लखनऊ में 28 और बलिया में 27 को रहेगी छुट्टी, इस रास्तों पर जाने से बचें

Chhath Puja 2025: छठ पूजा के लिए लखनऊ में 28 और बलिया में 27 को रहेगी छुट्टी, इस रास्तों पर जाने से बचें

Share :

Chhath Puja 2025 4

Share :

लखनऊ, 26 अक्टूबर 2025। Chhath Puja 2025: सूर्य देव की आराधना का पावन पर्व छठ पूजा की धूम उत्तर प्रदेश में शुरू हो चुकी है। चार दिवसीय इस उत्सव की शुरुआत 25 अक्टूबर को नहाय-खाय से हुई, जबकि 26 को खरना, 27 को संध्या अर्घ्य और 28 को उषा अर्घ्य मनाया जाएगा। इस बार लखनऊ में 28 अक्टूबर को छठ पूजा को लेकर सरकारी छुट्टी घोषित की गई है, जबकि बिहार सीमावर्ती बलिया जिले में 27 अक्टूबर को स्थानीय स्तर पर अवकाश रहेगा।

इसे भी पढ़ें-Chhath Puja 2025: नहाय-खाय से उषा अर्घ्य तक, आस्था की डुबकी संग सूर्य उपासना का महापर्व

ये फैसले लाखों श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना में सहूलियत प्रदान करेंगे, लेकिन ट्रैफिक जाम से बचने के लिए दो दिनों तक प्रमुख सड़कों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। छठ पूजा उत्तर भारत का प्रमुख त्योहार है, जो पर्यावरण संरक्षण और पारिवारिक एकता का प्रतीक है। उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ और बलिया जैसे जिलों में व्यापक तैयारियां की हैं। लखनऊ में लक्ष्मण मेला ग्राउंड, झूलेलाल पार्क और कुड़िया घाट पर मुख्य आयोजन होंगे, जबकि बलिया में गंगा घाटों पर लाखों लोग सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि घाटों पर स्वच्छता, बिजली-पानी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों। रेलवे ने भी 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, ताकि बिहार-झारखंड से आने वाले यात्री सुगमता से पहुंच सकें। हालांकि, उत्साह के बीच ट्रैफिक व्यवस्था चुनौती बनी हुई है। लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने 27 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से देर रात तक और 28 अक्टूबर सुबह 3 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक वाहनों पर नियंत्रण लगाया है।

हजरतगंज क्षेत्र में चिरैयाझील चौराहे से सिकंदराबाग, राणा प्रताप मार्ग (बालू अड्डा) या क्लार्क अवध चौराहे होकर डायवर्शन। सिकंदराबाग चौराहे से महानगर जाने वाले वाहन निशातगंज होकर जाएं। 1090 चौराहे से बालू अड्डा जाने वाली बसें गोल्फ क्लब और बंदरिया बाग चौराहे अपनाएं। कैसरबाग बस स्टैंड से चिरैयाझील तिराहा बाईपास कर बरेली चौराहा, पेट्रोल पंप तिराहा और कुंवर जगदीश चौराहा लें।

महानगर में नदवा बांधा टर्न से झूलेलाल पार्क की ओर वाहन आईटी चौराहा, सुभाष चौराहा, दलीगंज रेल क्रॉसिंग या दलीगंज चौराहा होकर। चौक क्षेत्र में रूमीगेट पुलिस चौकी से कुड़िया घाट जाने वाले ट्राइसेक्शन होकर। सीतापुर जाने वाली बसें कुड़िया घाट बाईपास कर पक्का पुल, इमामबाड़ा, रूमीगेट, घंटाघर तिराहा, कोनेश्वर, बालागंज, दुबग्गा और छन्दोईया बाईपास  से जाने से बचे, वरना जाम में फंस सकते हैं। बलिया में 27 अक्टूबर को छुट्टी के कारण संध्या अर्घ्य पर भारी भीड़ रहेगी।

यहां गंगा घाटों के निकट वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। वन-वे सिस्टम लागू होगा, पार्किंग जोन नो-पार्किंग घोषित। दोपहर 12 से शाम 8 बजे तक घाटों की ओर भारी वाहन प्रतिबंधित। पुलिस ने भीड़ प्रबंधन के लिए 500 अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि छठ जैसे पर्व पर्यावरण के अनुकूल हैं, लेकिन प्लास्टिक मुक्त घाट सुनिश्चित करें। क्या इस बार ट्रैफिक सुगम रहेगा? प्रशासन की कोशिशें जारी हैं।

इसे भी पढ़ें-  Chhath 2025: दिल्ली में1000+ घाटों पर मनेगा छठ पर्व, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम, सीएम ने पेश किया खाका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us