Home » देश » Chhath 2025: दिल्ली में1000+ घाटों पर मनेगा छठ पर्व, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम, सीएम ने पेश किया खाका

Chhath 2025: दिल्ली में1000+ घाटों पर मनेगा छठ पर्व, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम, सीएम ने पेश किया खाका

Share :

Chhath 2025

Share :

 नई दिल्ली, 22 अक्टूबर 2025। Chhath 2025:  दिल्ली में छठ पूजा 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस चार दिवसीय महापर्व (25 से 28 अक्टूबर) के लिए व्यापक खाका पेश किया। उन्होंने घोषणा की कि शहर भर में 1000 से अधिक घाट सजाए जाएंगे, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मचेगी।

Chhath 2025

यमुना नदी के किनारे पल्ला से कालिंदी कुंज तक 17 आधुनिक मॉडल घाट बनाए जा रहे हैं, जिनकी लंबाई 500 मीटर तक हो सकती है। प्रत्येक जिले में कम से कम एक आदर्श घाट विकसित किया जाएगा, ताकि बिहार-पूर्वी यूपी के लाखों प्रवासी श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित कर सकें।

इसे भी पढ़ें- Chhath Puja 2025: पीतल के बर्तनों का छठ महापर्व से गहरा नाता, शास्त्रों में छिपा है रहस्य

सीएम गुप्ता ने बताया कि पूजा समितियों से 1000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जो पिछले वर्ष के 929 स्थानों से अधिक हैं। सभी स्वीकृत घाटों पर सरकार द्वारा टेंट, बिजली, स्वच्छता, शौचालय, मेडिकल टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। व्रतधारियों का स्वागत भव्य द्वारों से होगा, साथ ही फूलों की वर्षा और सुबह की चाय-पानी की सुविधा दी जाएगी।

छत्र (छाया) की व्यवस्था भी होगी, ताकि गर्मी या धूप से कोई परेशानी न हो। यह सब दिवाली की भव्यता के अनुरूप छठ को उत्सव का रूप देने का प्रयास है। सांस्कृतिक आयोजन इस पर्व को और रंगीन बनाएंगे। 200 से अधिक स्थलों पर भोजपुरी और मैथिली भाषाओं में लोकगीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे, जो पूर्वांचल की संस्कृति को जीवंत करेंगे। सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष बल दिया गया है। सभी घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सांसद, विधायक और पार्षद सक्रिय भाग लेंगे।

Chhath 2025

यमुना की सफाई के सकारात्मक परिणामों का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि नदी में झाग कम हो रहा है, और श्रद्धालु स्वच्छ जल में पूजा कर सकेंगे। एक बड़ी राहत की घोषणा करते हुए गुप्ता ने कहा कि पूर्व सरकार द्वारा 2021 में यमुना घाटों पर पूजा करने वाले श्रद्धालुओं के खिलाफ आईपीसी धारा 188 के तहत दर्ज सभी एफआईआर और केस वापस लिए जाएंगे। भाजपा सरकार ने आते ही यमुना पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है, जिससे लाखों भक्तों को न्याय मिलेगा।

प्रदूषण नियंत्रण पर भी चर्चा हुई, जहां सीएम ने दीपावली के दौरान कम प्रदूषण स्तर का उल्लेख किया और पंजाब मंत्री से पराली जलाने पर बातचीत का जिक्र किया।यह तैयारी न केवल धार्मिक उत्साह बढ़ाएगी, बल्कि सामाजिक एकता को मजबूत करेगी। दिल्ली सरकार का यह प्रयास पूर्वांचलवासियों के लिए सच्ची सौगात है, जो छठ को यादगार बनाएगा।

 

इसे भी पढ़ें- Chhath Puja in Delhi 2025: यमुना तट पर बनेंगे 100 अस्थायी घाट, IFC ने चिन्हित किए स्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us