Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » लखनऊ के डालीबाग में मुख्तार अंसारी की जमीन पर बन रहे सस्ते फ्लैट्स, जल्द शुरू होगी बुकिंग

लखनऊ के डालीबाग में मुख्तार अंसारी की जमीन पर बन रहे सस्ते फ्लैट्स, जल्द शुरू होगी बुकिंग

Share :

The server cannot process the image. This can happen if the server is busy or does not have enough resources to complete the task. Uploading a smaller image may help. Suggested maximum size is 2560 pixels.

Share :

लखनऊ, 1 सितंबर 2025।  लखनऊ के पॉश इलाके डालीबाग में, जहां कभी माफिया मुख्तार अंसारी का कब्जा था, अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने वहां गरीबों के लिए किफायती आवास योजना शुरू की है। इस प्रोजेक्ट के तहत 72 ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) फ्लैट्स का निर्माण पूरा हो चुका है। इन फ्लैट्स की कीमत 9 से 9.5 लाख रुपये के बीच रखी गई है, जो लखनऊ जैसे वीवीआईपी इलाके में घर खरीदने का सुनहरा अवसर है।

इसे भी पढ़ें- Uttar Pradesh News: राजधानी लखनऊ में अवैध पटाखा में दो धमाके, दो की मौत, 6 गंभीर

प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल 360 वर्ग फीट है और ये जी+3 कैटेगरी के हैं। बुकिंग प्रक्रिया सितंबर 2025 से शुरू होने की संभावना है।यह जमीन पहले मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे में थी, जिसे योगी सरकार ने 2020 में मुक्त कराया था। इसके बाद, प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत इस जमीन पर फ्लैट्स का निर्माण शुरू हुआ।

एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि इन फ्लैट्स का आवंटन लॉटरी के माध्यम से होगा। पात्रता के लिए आवेदक की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इन फ्लैट्स की खासियत यह है कि ये डालीबाग जैसे प्राइम लोकेशन पर हैं, जहां 20 मीटर चौड़ी सड़कें और हैदर कैनाल बंधे तक आसान पहुंच है।पंजीकरण के लिए इच्छुक लोग एलडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। एलडीए ने हेल्पलाइन नंबर 0522-2630000 जारी किया है, जहां से और जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यह प्रोजेक्ट न केवल किफायती आवास प्रदान करेगा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सरकार अवैध कब्जों को मुक्त कर जनता के हित में उपयोग कर रही है। डालीबाग में यह योजना लखनऊवासियों के लिए एक अनूठा अवसर है, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो कम बजट में पॉश इलाके में घर चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें- Lucknow Metro: लखनऊ मेट्रो फेज-1B, ट्रैफिक सुगमता के साथ शहर को मिलेगी नई रफ्तार

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us