देश के नामी शिक्षण संस्थान IIM कलकत्ता के हॉस्टल में युवती से कथित दुष्कर्म के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस पूछताछ में आरोपी छात्र ने माना है कि उसने पहले एक मेडिकल स्टोर से नींद की गोलियां खरीदी थीं और फिर उन्हें कोल्ड ड्रिंक और पानी में मिलाकर युवती को पिला दिया।
क्या है मामला?
घटना शुक्रवार रात की है। पीड़िता IIM की छात्रा नहीं है, लेकिन अपनी एक सहेली के साथ संस्थान के हॉस्टल में ठहरी हुई थी। वहीं एक छात्र ने उसे बातचीत के बहाने बुलाया। इसी दौरान उसे नशीला पदार्थ मिला हुआ पेय दिया गया, और बाद में आरोपी ने लड़कों के हॉस्टल के कमरे में उसके साथ कथित दुष्कर्म किया।
गिरफ्तारी और जांच
पुलिस ने युवती की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने युवती को नींद की गोलियां मिली कोल्ड ड्रिंक दी थी। लेकिन यह नहीं बताया कि उसने ऐसा क्यों किया। पुलिस के मुताबिक, वह अब भी इस सवाल का जवाब देने से बच रहा है।
क्या पीड़िता मनोवैज्ञानिक थी?
पीड़िता ने खुद को मनोवैज्ञानिक बताया था, लेकिन अब तक उसने इससे जुड़े किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं दिखाए हैं। न तो उसका कोई छात्र पहचान पत्र है, न ही यह स्पष्ट है कि वह किस संस्थान से जुड़ी हुई है। पुलिस को अभी तक उसके नाम से जुड़ा कोई चैंबर या प्रमाण नहीं मिला है।
परिवार का बयान बदलने से उलझा मामला
इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब पीड़िता के पिता ने कहा कि उनकी बेटी आरोपी को जानती तक नहीं थी और यह पूरी घटना एक ‘दुर्घटना’ थी, ना कि यौन उत्पीड़न। उनका यह बयान पुलिस की शुरुआती जांच से बिल्कुल उलट है। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं परिवार पर कोई दबाव तो नहीं डाला गया।
SIT का गठन
इस गंभीर मामले की जांच के लिए पुलिस ने एक नौ सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। इस टीम की अगुवाई दक्षिण-पश्चिम डिवीजन के एक सहायक पुलिस आयुक्त कर रहे हैं। टीम अब सभी पहलुओं से मामले की गहराई से जांच कर रही है।