Home » मनोरंजन » Box Office: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने ‘पुष्पा 2’ से ज्यादा की कमाई! चौंकाने वाले हैं अभी तक के आंकड़े

Box Office: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने ‘पुष्पा 2’ से ज्यादा की कमाई! चौंकाने वाले हैं अभी तक के आंकड़े

Share :

Kantara Chapter 1

Share :

Box Office: साउथ सिनेमा की दुनिया में एक नया तूफान आ गया है। ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। यह 2022 की ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जो कन्नड़, हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज हुई। फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि प्रॉफिट पर्सेंटेज के मामले में ‘पुष्पा 2: द रूल’ को भी पीछे छोड़ दिया। अभी तक के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। फिल्म का कुल बजट मात्र 125 करोड़ रुपये था, लेकिन 15 दिनों में वर्ल्डवाइड 681 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

इसे भी पढ़ें- Kantara Chapter 1:  ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े

इससे प्रॉफिट पर्सेंटेज 544.8% हो गया, यानी बजट का 5 गुना से ज्यादा फायदा। भारत में आज 16 वें दिन सुबह 10:20 बजे तक फिल्म ने 493.28 करोड़ की कमाई कर ली है। पहले हफ्ते में 337.4 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 147.85 करोड़ का कलेक्शन हुआ। दिन 16 पर शुरुआती आंकड़ों में 8.03 करोड़ की एंट्री हुई, जो सैक्निल्क के अनुसार है। फिल्म अभी भी थिएटर्स में धूम मचा रही है और 500 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

 

इसकी तुलना में ‘पुष्पा 2’, जो अल्लू अर्जुन की मेगा ब्लॉकबस्टर थी, का बजट 500 करोड़ था। इसने भारत में 1234.1 करोड़ और वर्ल्डवाइड 1742.1 करोड़ कमाए, लेकिन प्रॉफिट पर्सेंटेज सिर्फ 348.42% रहा। कोईमोई के आंकड़ों के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने बजट का 3 गुना से ज्यादा कमाया, जो शानदार तो है, लेकिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ का ROI कहीं ज्यादा प्रभावशाली है। कम लागत में इतनी कमाई ने साबित कर दिया कि स्मार्ट स्टोरीटेलिंग और कल्चरल कनेक्ट ही असली विजेता हैं।

Kantara Chapter 1

फिल्म की सफलता का राज ऋषभ शेट्टी का बहुमुखी टैलेंट है—निर्देशन से लेकर लीड रोल तक। रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया की मौजूदगी ने इसे और मजबूत बनाया। दर्शकों ने मिथकों और एक्शन के मिश्रण को सराहा। यह फिल्म 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली बन चुकी है। विशेषज्ञों का मानना है कि ‘कांतारा’ सीरीज साउथ सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। कुल मिलाकर, यह साबित करता है कि बजट से ज्यादा कंटेंट मायने रखता है!

इसे भी पढ़ें- Mahabharat Returns: OTT और TV पर मचेगा धमाल, AI बेस्ड होगा ‘महाभारत’ का नया अवतार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us