Home » क्राइम » Bomb Threat: दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, हड़बड़ी में निकाले गए छात्र, पुलिस ने शुरू की जांच

Bomb Threat: दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, हड़बड़ी में निकाले गए छात्र, पुलिस ने शुरू की जांच

Share :

Bomb Threat

Share :

नई दिल्ली, 20 सितंबर 2025। Bomb Threat: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया, जब कई प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरी कॉल्स मिलीं। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सरवोदय विद्यालय जैसी संस्थाओं को निशाना बनाया गया। धमकियों के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम डिस्पोजल स्क्वायड ने पूरे परिसरों की तलाशी ली।

इसे भी पढ़ें- Bomb Threat: दिल्ली हाईकोर्ट में बम धमकी से हड़कंप, जजों ने रोकी सुनवाई, एजेंसियां सतर्क

फिलहाल कोई विस्फोटक मिलने की खबर नहीं है, लेकिन शहर में सतर्कता बरती जा रही है। यह घटना दिल्ली में स्कूलों को मिल रही लगातार धमकियों की कड़ी का हिस्सा लग रही है। मात्र एक महीने पहले, 21 अगस्त 2025 को छह स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिली थीं, जिसके बाद बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चले थे। दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस बार धमकियां सुबह करीब 8 बजे के आसपास फोन पर आईं।

डीपीएस द्वारका ने तो मिड-टर्म परीक्षाएं तक रद्द कर दीं और अभिभावकों को संदेश भेजकर बच्चों को घर वापस भेज दिया। स्कूल की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया, “अनिवार्य परिस्थितियों के कारण 20 सितंबर को कक्षाएं III से XII तक स्कूल बंद रहेगा। सभी बसें और वैनें तुरंत वापस लौटा दी गई हैं।”पुलिस ने बताया कि प्रभावित स्कूल द्वारका और नजफगढ़ इलाकों में स्थित हैं। बम डिस्पोजल टीमों ने स्निफर डॉग्स और डिटेक्टर मशीनों की मदद से हर कोने की छानबीन की।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “ये धमकियां होक्स लग रही हैं, लेकिन बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम कोई जोखिम नहीं ले रहे। जांच जारी है और साइबर सेल को भी शामिल किया गया है।” अभिभावकों में भारी घबराहट फैल गई। एक मां ने बताया, “बस स्टॉप पर खड़ी थीं कि अचानक स्कूल से मैसेज आया। बच्चे सुरक्षित हैं, लेकिन ये बार-बार हो रहा है, डर लगता है।”दिल्ली में इस साल स्कूलों को मिलने वाली बम धमकियों का सिलसिला जुलाई से चला आ रहा है।

18 जुलाई को 20 से अधिक स्कूलों को ईमेल से धमकियां मिली थीं, जबकि अगस्त में ‘टेरराइजर्स 111’ नामक ग्रुप ने 50 से ज्यादा संस्थानों को 25,000 डॉलर की फिरौती मांगी थी। ये धमकियां अक्सर ईमेल या कॉल के जरिए आती हैं, जिनमें विस्फोट की धमकी दी जाती है। विशेषज्ञों का मानना है कि ये साइबर क्रिमिनल्स का काम हो सकता है, जो डर फैलाकर पैसे वसूलना चाहते हैं।

दिल्ली हाईकोर्ट को भी हाल ही में इसी तरह की धमकी मिली थी, जिसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का जिक्र था।सरकार और पुलिस ने स्कूलों को सलाह दी है कि वे साइबर सिक्योरिटी मजबूत करें और संदिग्ध कॉल्स की तुरंत रिपोर्ट करें। शिक्षा मंत्री ने कहा, “ऐसी घटनाओं से छात्रों का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। हम सख्त कार्रवाई करेंगे।” फिलहाल सभी स्कूल सुरक्षित घोषित हो चुके हैं, लेकिन शहर भर में अलर्ट जारी है।

अभिभावक संगठनों ने मांग की है कि स्कूलों में सुरक्षा उपायों को और सशक्त किया जाए।यह घटना न केवल शिक्षा व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि पूरे शहर की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और अपराधियों को पकड़ने का भरोसा दिलाया है। उम्मीद है कि जल्द ही इस सिलसिले पर विराम लगेगा।

इसे भी पढ़ें- Bomb Threat: हिमाचल में पीएम मोदी के दौरे से पहले बम की धमकी, दो अस्पताल खाली, 300 मरीज सुरक्षित निकाले गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us