Home » ताजा खबरें » Bomb Threat: दिल्ली में 50 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान

Bomb Threat: दिल्ली में 50 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान

Share :

Bomb Threat

Share :

नई दिल्ली, 20 अगस्त 2025। Bomb Threat:  20 अगस्त 2025 को दिल्ली में एक बार फिर 50 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, मालवीय नगर, करोल बाग, नजफगढ़ और हौज रानी जैसे इलाकों में स्थित स्कूलों, जिनमें राहुल मॉडल स्कूल, मैक्सफोर्ट स्कूल, सर्वोदय कन्या विद्यालय (SKV), और आंध्रा एजुकेशन सोसाइटी शामिल हैं, को सुबह 7:40 से 7:42 बजे के बीच धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हुए।

इसे भी पढ़ें- Delhi School Threat: दिल्ली में स्कूलों को फिर मिली बम की धमकी, DPS द्वारका समेत कई स्कूल खाली कराए गए

इन ई-मेल्स में दावा किया गया कि स्कूल परिसरों में “पाइप बम और उन्नत विस्फोटक उपकरण” लगाए गए हैं, और 25,000 अमेरिकी डॉलर की मांग की गई। धमकी देने वाले समूह ने खुद को “टेरराइजर्स 111” के रूप में पहचाना और दावा किया कि उन्होंने स्कूलों के आईटी सिस्टम को हैक कर लिया है, जिसमें छात्रों और कर्मचारियों का डेटा और निगरानी कैमरे शामिल हैं।

दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड, और दिल्ली फायर सर्विस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। स्कूलों को खाली करवाया गया और अभिभावकों को अपने बच्चों को लेने के लिए बुलाया गया। तलाशी अभियान में अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, और पुलिस इसे प्रारंभिक तौर पर फर्जी धमकी मान रही है। यह इस सप्ताह का दूसरा ऐसा मामला है। 18 अगस्त को 32 स्कूलों, जिनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) द्वारका, मॉडर्न कॉन्वेंट, और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल शामिल थे, को इसी तरह की धमकियां मिली थीं, जो बाद में फर्जी साबित हुईं।

दिल्ली पुलिस की साइबर फोरेंसिक टीम ई-मेल के स्रोत और आईपी पते का पता लगाने में जुटी है। जांच में सामने आया कि धमकियां भेजने वाले अक्सर विदेशी सर्वर जैसे mail.ru या atomicmail.io का उपयोग करते हैं, जिससे ट्रेस करना मुश्किल हो जाता है। पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में स्कूलों, कॉलेजों, और अन्य संस्थानों को बार-बार ऐसी धमकियां मिल रही हैं। मई 2024 में 300 स्कूलों और जुलाई में 45 स्कूलों को मिली धमकियां भी फर्जी थीं। दिल्ली पुलिस ने सभी धमकियों को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की है और स्कूलों को नियमित मॉनिटरिंग और सावधानी बरतने की सलाह दी है।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में फिर बम धमकी का साया: स्कूल और कॉलेज निशाने पर, बच्चों में दहशत, अभिभावक परेशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us