पटना, 15 अक्टूबर 2025। Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी बजते ही सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन में हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने बुधवार को अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी, जिसमें कुल 57 नाम शामिल हैं। यह लिस्ट राज्य की 243 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए जेडीयू की रणनीति का पहला संकेत है, जहां पार्टी ने अनुसूचित जाति (एससी) और अन्य वंचित वर्गों पर खास फोकस किया है।
इसे भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: जन सुराज ने जारी की 51 उम्मीदवारों की पहली सूची, PK पर सस्पेंस बरकरार
सूची में सोनबरसा (एससी) से रत्नेश सदा को टिकट देकर जेडीयू ने दलित वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश की है। यह घोषणा जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के बयान के बाद आई, जिन्होंने कहा कि पार्टी नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है। सूची में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार का नाम नहीं होने से विपक्ष ने सवाल उठाए हैं, जबकि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कुछ असंतोष की खबरें हैं।

जेडीयू को कुल 45-50 सीटों का कोटा मिलने की चर्चा है, और यह लिस्ट उसी के अनुरूप है। प्रमुख बदलावों में बरबीघा से सिटिंग विधायक सुदर्शन कुमार का टिकट काटकर कुमार पुष्पंजय को मौका दिया गया है। इसी तरह कुशेश्वरस्थान से अमन भूषण हजारी का नाम हटाकर अतिरेक कुमार को चुना गया।
सूची के कुछ प्रमुख उम्मीदवार इस प्रकार हैं- गायघाट से कोमल सिंह (एलजेपी सांसद वीणा देवी की बेटी), परसा से छोटे लाल यादव (पूर्व आरजेडी विधायक), आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, बिहारीगंज से निरंजन कुमार मेहता, सिंहेश्वर से रमेश ऋषिदेव, मधेपुरा से कविता साहा, बेनीपुर से विनय कुमार चौधरी, दरभंगा ग्रामीण से ईश्वर मंडल, बहादुरपुर से मदन सहनी।
मीनापुर से अजय कुशवाहा, सकरा से आदित्य कुमार, कुचायकोट से अमरेंद्र कुमार पांडेय, भोरे से सुनील कुमार, हथुआ से रामसेवक सिंह, बरौली से मंजीत सिंह, जीरादेई से भीष्म कुशवाहा, रघुनाथपुर से विकास कुमार (जीशू सिंह), एकमा से धुमल सिंह, शेखपुरा से रणधीर कुमार सोनी, अस्थावां से जितेंद्र कुमार, मोकामा से अनंत सिंह, फुलवारी (एससी) से श्याम रजक, कांटी से ई. अजीत कुमार, राजगीर (एससी) से कौशल किशोर और नालंदा से श्रवण कुमार। यह ऐलान एनडीए की एकजुटता का संदेश देता है, जहां भाजपा ने पहले ही 71 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि गठबंधन में कोई समस्या नहीं। दूसरी ओर, महागठबंधन आज अपनी पहली सूची जारी कर सकता है, जिसमें आरजेडी को 134 सीटें मिलने की संभावना है। तेजस्वी यादव राघोपुर से नामांकन दाखिल करने रवाना हो चुके हैं। नीतीश कुमार कल से समस्तीपुर और दरभंगा में प्रचार शुरू करेंगे। चुनाव 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि 14 नवंबर को नतीजे आएंगे।
जेडीयू का दावा है कि एनडीए 200 से अधिक सीटें जीतेगा, जबकि विपक्ष को ‘फूटा ढोल’ बता रही है। यह सूची बिहार की राजनीति में नया मोड़ ला सकती है, जहां जातिगत समीकरण और गठबंधन की मजबूती तय करेगी।
इसे भी पढ़ें- Bihar Assembly Elections 2025: 22 नवंबर से पहले संपन्न होगा चुनाव, CEC ने SIR और नई पहलों पर दी जानकारी








