Home » ताजा खबरें » बिहार » Bihar Elections 2025: शहाबुद्दीन के गढ़ में सीएम योगी ने भरी हुंकार, RJD प्रत्याशी ओसामा पर साधा निशाना

Bihar Elections 2025: शहाबुद्दीन के गढ़ में सीएम योगी ने भरी हुंकार, RJD प्रत्याशी ओसामा पर साधा निशाना

Share :

Share :

सीवान, 29 अक्टूबर 2025। Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (29 अक्टूबर, 2025) को एनडीए के समर्थन में सीवान जिले के रघुनाथपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। शहाबुद्दीन के कुख्यात गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र में योगी ने RJD के प्रत्याशी ओसामा पर बिना नाम लिए तीखा प्रहार किया।

इसे भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले CAG रिपोर्ट का बड़ा खुलासा: 71,000 करोड़ रुपये का नहीं है कोई हिसाब

उन्होंने कहा कि RJD ने यहां से ऐसा उम्मीदवार उतारा है, जो अपनी ‘खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि’ के कारण न केवल पूरे क्षेत्र, बल्कि देश-दुनिया में बदनाम है। योगी ने व्यंग्य भरे लहजे में कहा, “नाम भी देखो न… जैसा नाम, वैसा काम!” यह टिप्पणी उपस्थित जनसमूह में ठहाकों का दौर पैदा कर गई। योगी आदित्यनाथ ने अपराध और अपराधियों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर जोर देते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने RJD और उसके सहयोगियों को राम मंदिर विरोधी करार दिया। कहा, “आरजेडी ने राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया था। यूपी में समाजवादी पार्टी राम भक्तों पर गोलियां चलाती थी।” सीएम ने बिहार और यूपी में विपक्षी दलों द्वारा युवाओं के बीच ‘पहचान के संकट’ पैदा करने का आरोप लगाया, लेकिन अब ‘डबल इंजन’ सरकार के नेतृत्व में बिहारी अपनी पहचान के साथ सिर ऊंचा करके दुनिया में घूम रहे हैं।

Bihar Elections 2025

उन्होंने कहा, “अब बिहार में सब बा… डबल इंजन की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर अमल कर रही है, जो बचे-कुचे अपराधी बच जाएं, उन्हें यूपी का बुलडोजर पूरा कर देता है।”सभा में विकास के मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए योगी ने बिहार की प्रगति का ब्योरा दिया। उन्होंने बताया कि 6,100 करोड़ रुपये की लागत से अयोध्या धाम को सीतामढ़ी से जोड़ने वाले राम-जानकी मार्ग का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है।

बिहार में अब एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेजों का जाल बिछ रहा है। गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है। योगी ने कहा, “जब विपक्ष को मौका मिला, तो उन्होंने बिहार-यूपी के नौजवानों को पहचान का संकट दिया, लेकिन आज डबल इंजन सरकार ने हर बिहारी को गौरवपूर्ण पहचान दी है। “यह सभा बिहार चुनाव के संदर्भ में एनडीए के लिए एक मजबूत संदेश साबित हुई। सीवान जैसे संवेदनशील इलाके में योगी का प्रवेश अपराध-मुक्त बिहार की छवि मजबूत करने का प्रयास था।

RJD ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी, लेकिन योगी के समर्थकों में उत्साह का संचार हुआ। विशेषज्ञों का मानना है कि यह चुनाव अपराध, विकास और धार्मिक ध्रुवीकरण के इर्द-गिर्द घूमेगा। एनडीए की यह रणनीति विपक्ष को कटघरे में खड़ा करने में सफल हो रही है। बिहार के 243 विधानसभा सीटों पर दिसंबर 2025 में होने वाले मतदान से पहले ऐसी सभाएं तेज हो रही हैं। योगी का दौरा न केवल सीवान, बल्कि पूरे पूर्वांचल में एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने का माध्यम बनेगा।

 

इसे भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव: नौकरी और रोजगार के वादों में उलझी सियासत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us