पटना, 15 अक्टूबर 2025। Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार शाम अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी कर दी, जिसमें कुल 12 नाम शामिल हैं। इस सूची का सबसे चर्चित नाम प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर का है, जिन्हें दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- BJP Candidates List: BJP की ‘स्पेशल 71’ सूची, 2 MLC और 10 नए चेहरों पर मोदी-शाह की अंतिम मुहर
मैथिली, जो हाल ही में बीजेपी में शामिल हुईं, अपनी मधुर आवाज और सांस्कृतिक योगदान के लिए जानी जाती हैं। पार्टी ने उन्हें युवा और लोकप्रिय चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट किया है, जो चुनावी माहौल में नया उत्साह ला सकता है। इसके अलावा, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। आनंद अपनी तेज-तर्रार छवि के लिए मशहूर हैं और बीजेपी की रणनीति में मजबूत कड़ी साबित हो सकते हैं।

अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में छपरा से छोटी कुमारी, रोसड़ा (एससी) से बीरेन्द्र कुमार, अगिआंव (एससी) से महेश पासवान, गोपालगंज से सुभाष सिंह (कुसुम देवी की जगह), बाढ़ से सियाराम सिंह (ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू की जगह) और मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार (सुरेश शर्मा की जगह) शामिल हैं। पार्टी ने अनुभवी नेताओं के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया है, जो गठबंधन की रणनीति को मजबूत करने का संकेत देता है।

यह दूसरी सूची पहले की 71 नामों वाली सूची के बाद आई है। एनडीए गठबंधन में बीजेपी 101 सीटों पर लड़ेगी, जबकि जेडीयू को भी 101, चिराग पासवान की एलजेपी (रा) को 29, उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी और जीतनराम मांझी की हम को 6-6 सीटें मिली हैं। चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर, दूसरा 11 नवंबर और मतगणना 14 नवंबर को होगी। विपक्षी महागठबंधन की ओर से भी उम्मीदवारों की घोषणा तेज हो रही है। बीजेपी का यह दांव बिहार की सियासत में नया मोड़ ला सकता है, जहां जातिगत समीकरण और विकास के मुद्दे प्रमुख रहेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है, लेकिन चुनौतियां भी कम नहीं।
इसे भी पढ़ें- बिहार में SIR पर सियासत गरम, महागठबंधन ने लगाया बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप








