पटना, 12 नवंबर 2025। Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया, लेकिन वोटिंग से ठीक 48 घंटे पूर्व प्रचार युद्ध थमने के बाद भी सियासी हंगामा थमा नहीं। उत्तर प्रदेश की भाजपा विधायिका पूजा पाल रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र (कैमूर जिला) में घूमती दिखीं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने इसे पकड़ते हुए विधायक पर मतदाताओं को पैसे बांटने और चुनावी धांधली का गंभीर आरोप लगाया।
इसे भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले CAG रिपोर्ट का बड़ा खुलासा: 71,000 करोड़ रुपये का नहीं है कोई हिसाब
आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने वीडियो साझा कर कहा कि, पूजा पाल भाजपा की ओर से प्रचार कर रही हैं और वोट खरीदने का प्रयास कर रही हैं। इस घटना ने चुनाव आयोग की निगरानी पर सवाल उठा दिए, जबकि विपक्ष ने इसे ‘चुनावी घोटाला’ करार दिया। वीडियो में विधायक की एसयूवी को रोका जाता नजर आ रहा है, जहां कथित रूप से बैगों में नकदी होने का दावा किया गया।
सोशल मीडिया पर #PoojaPalScam ट्रेंड कर रहा है, जहां यूजर्स ने हजारों शेयर किए। पूर्व डीजीपी जैसे कार्यकर्ताओं ने आयोग से तुरंत जांच की मांग की। रामगढ़ सीट पर भाजपा-आरजेडी के बीच कांटे की टक्कर है, जहां यह विवाद वोटिंग के माहौल को प्रभावित करने वाला साबित हुआ। वायरल वीडियो के बाद पूजा पाल ने खुद मोर्चा संभाल लिया। प्रयागराज की कौशांबी से भाजपा विधायक ने एक वीडियो स्टेटमेंट जारी कर सफाई दी। उन्होंने कहा, “मैं बिहार में दो दिनों से हूं। प्रचार समाप्ति के बाद रिश्तेदारों के यहां गई थी।
गोरार गांव में समाज के लोग और रिश्तेदार शिवनारायण जी ने एक कार्यक्रम में शिरकत करने को कहा, तो रुक गई। परिवार और समाज की भावनाओं को ठुकरा नहीं सकती।” लौटते समय आरजेडी कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाया, गाड़ी का पीछा किया और चौराहे पर ओवरटेक कर रोका। “सांसद निकले और बिना बात किए आरोप लगाया कि गाड़ी में पैसे हैं।
प्रशासन बुलाया गया, हर बैग की तलाशी ली गई, कुछ नहीं मिला। यह निजी यात्रा थी, चुनाव से कोई जुड़ाव नहीं। “पूजा पाल ने इसे ‘राजनीतिक साजिश’ बताया और कहा कि झूठे आरोपों से भाजपा का मनोबल नहीं टूटेगा। स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है, जबकि भाजपा ने विपक्ष पर ‘नकारात्मक प्रचार’ का इल्जाम लगाया। आरजेडी ने सबूतों के साथ आयोग को शिकायत भेजी। यह विवाद बिहार चुनाव की गर्माहट को और बढ़ा रहा है, जहां निष्पक्षता की परीक्षा हो रही है। आयोग की कार्रवाई का इंतजार है।
इसे भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: दूसरे चरण में छोटे दलों की साख दांव पर, HAM-VIP-RLM-AIMIM की रणनीति से बनेगी नई तस्वीर







