पटना, 2 नवंबर 2025। Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन पर तीखा प्रहार किया है। रविवार को आरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन के घोषणापत्र को ‘धोखे और झूठ का दस्तावेज’ करार दिया। उन्होंने कहा, “महागठबंधन ने बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया है। उनका मेनिफेस्टो वादों का ढोंग है, जो जातिवाद और भ्रष्टाचार की जड़ें मजबूत करने का प्रयास है। हमने विकास का वादा किया, उन्होंने तो केवल लूट का प्लान बनाया।”
इसे भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का तीखा प्रहार, पीएम मोदी के रोड शो को ठहराया जिम्मेदार
पीएम मोदी ने महागठबंधन के प्रमुख घटकों आरजेडी, कांग्रेस और अन्य दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2015 में नीतीश कुमार के साथ गठबंधन टूटने के बाद भी विपक्ष पुरानी गलतियों को दोहरा रहा है। उन्होंने बिहार में एनडीए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया, जैसे 2 करोड़ से अधिक रोजगार सृजन, सड़कें, बिजली और जल जीवन मिशन। “हमने बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला, लेकिन महागठबंधन फिर से अराजकता लाना चाहता है। उनका घोषणापत्र पढ़ें, तो पता चलता है कि यह झूठ का पुलिंदा है न तो शिक्षा सुधार का वादा पूरा हुआ, न स्वास्थ्य का,” मोदी ने व्यंग्य किया।
लाइव देखें: PM श्री @narendramodi आरा,बिहार में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए।https://t.co/Pkwla08UnG
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) November 2, 2025
आरा रैली में हजारों समर्थक जुटे थे, जहां पीएम ने पटना रोड शो की भी घोषणा की। उन्होंने युवाओं से अपील की, “बिहार के भविष्य के लिए एनडीए को वोट दें, महागठबंधन के धोखे से बचें।” दूसरी ओर, महागठबंधन नेताओं ने पलटवार किया। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “मोदी जी खुद के वादों पर आईना देखें, जहां बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर है।” कांग्रेस के पवन खेड़ा ने इसे ‘डर का प्रचार’ बताया।
चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग नजदीक आते ही यह बयानबाजी तेज हो गई है। एनडीए का दावा है कि विकास और सुशासन के मुद्दे पर जनता साथ है, जबकि विपक्ष सामाजिक न्याय का राग अलाप रहा है। फ़िलहाल, बिहार की 243 सीटों पर सियासत गरमाई हुई है और पीएम का दौरा एनडीए के लिए बूस्टर साबित हो सकता है। कुल मिलाकर, घोषणापत्र अब बहस का केंद्र बिंदु बन गया है, जहां वादे और हकीकत की जंग छिड़ी है।
इसे भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: पटना पहुंचीं प्रियंका गांधी, NDA के नौकरी वादों पर BJP को घेरा








