Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » Bareilly Violence: ‘एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए’, ‘I love Mohammed’ विवाद पर सीएम योगी की कड़ी चेतावनी

Bareilly Violence: ‘एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए’, ‘I love Mohammed’ विवाद पर सीएम योगी की कड़ी चेतावनी

Share :

Bareilly Violence

Share :

लखनऊ, 27 सितंबर 2025। Bareilly Violence: ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान को लेकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में फैले उग्र प्रदर्शन और हिंसा की घटनाओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार रात कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कड़ा रुख अपनाया। कानपुर, उन्नाव, मुरादाबाद, बरेली, मऊ समेत कई जिलों में मुस्लिम समुदाय के प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई भड़काऊ नारेबाजी और उपद्रव पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को तत्काल निर्णायक कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम ने स्पष्ट कहा, ‘एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए।’

इसे भी पढ़ें- Bareilly Violence: पूरे शहर को हिंसा में झोंकना था मकसद, ये उपद्रव की पूरी टाइमलाइन

दशहरा पर्व को बुराई और आतंक के दहन का प्रतीक बताते हुए उन्होंने जोर दिया कि कार्रवाई के लिए किसी और समय का इंतजार न किया जाए। यह सही समय है और शासन के स्पष्ट आदेशों का फील्ड में पूरी तरह पालन सुनिश्चित हो। योगी ने बैठक में कहा कि ये उग्र प्रदर्शन और भड़काऊ नारेबाजी प्रदेश का माहौल खराब करने की सुनियोजित साजिश का हिस्सा हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे सभी मामलों में तुरंत एफआईआर दर्ज हो, आयोजकों और मास्टरमाइंड की पहचान कर उनकी संपत्ति तक की जांच की जाए। जुलूसों और प्रदर्शनों के नाम पर अराजकता फैलाने वाले उपद्रवियों को सरकार कुचल देगी।

Bareilly Violence

जातीय संघर्ष भड़काने की किसी भी कोशिश पर पूरी तरह लगाम लगाई जाए। वीडियो फुटेज खंगालकर इंटरनेट मीडिया की सतत निगरानी हो, और हर उपद्रवी को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। अपराधियों के खिलाफ जीरो टालरेंस नीति को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि हर नागरिक की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पर्व-त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्वों को अशांति फैलाने की कोई छूट नहीं मिलेगी। इसके अलावा, सीएम ने मेरठ और संभल में हाल ही में हुई एसिड अटैक, छेड़खानी तथा चेन लूट की घटनाओं पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त की। थाने से लेकर पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) तक की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए।

गरबा-डांडिया आयोजनों में बहरूपियों की घुसपैठ रोकने पर जोर दिया। शारदीय नवरात्रि से शुरू हुए मिशन शक्ति 5.0 की प्रगति पर संतोष जताते हुए महिला अपराधों में त्वरित कार्रवाई और आरोपी को सजा दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी पर बल दिया। दशहरे के बाद सभी एडीजी जोन छेड़खानी, चेन स्नैचिंग और एसिड अटैक जैसी घटनाओं की थानावार समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। योगी ने सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बस्ती और प्रयागराज जैसे जिलों में ड्रोन रेकी तथा चोरी की अफवाहों पर भी कड़ी चेतावनी दी। अफवाह फैलाने वालों की तत्काल गिरफ्तारी हो, पुलिस लगातार गश्त बढ़ाए तथा चौकीदारों की सक्रियता सुनिश्चित करे, ताकि भ्रामक सूचनाओं से जनता आतंकित न हो।

Bareilly Violence

इंटरनेट मीडिया पर फेक न्यूज की रोकथाम के लिए निरंतर मॉनिटरिंग के आदेश दिए। गो-तस्करी के मामलों में कठोर कार्रवाई पर जोर देते हुए एसपी से औचक निरीक्षण कराने और बूचड़खानों को मानकों के अनुरूप चलाने का निर्देश दिया। प्रभारी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों तथा वरिष्ठजनों के कोर ग्रुप के सुझावों को शीर्ष प्राथमिकता दी जाए।त्योहारों पर शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश जारी किए। दुर्गा प्रतिमाओं की ऊंचाई निर्धारित सीमा से अधिक न हो।

नदियों में जलस्तर अधिक होने पर विसर्जन की वैकल्पिक व्यवस्था हो। दुर्गा पूजा समितियों से संवाद कर शांति व्यवस्था कायम रखी जाए। रावण दहन कार्यक्रम सुरक्षा मानकों के अनुरूप संपन्न हों। इन उपायों से प्रदेश में शांति और समृद्धि का संदेश जाए।योगी का यह बयान ‘आई लव मुहम्मद’ विवाद के बीच उपद्रवियों को स्पष्ट संदेश है कि कानून के राज में कोई छूट नहीं मिलेगी। पुलिस की सतर्कता से प्रदेश में कानून-व्यवस्था मजबूत बनी रहेगी, और त्योहार हर्षोल्लास से मनाए जाएंगे।

 

इसे भी पढ़ें- ABVP Protest: लखनऊ में ओपी राजभर के खिलाफ ABVP का उग्र प्रदर्शन, पत्थरबाजी और पुतला दहन, अखिलेश बोले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us