Home » क्राइम » Bareilly Violence: सांसद इमरान मसूद और विधायक शाहनवाज खान घर में नजरबंद

Bareilly Violence: सांसद इमरान मसूद और विधायक शाहनवाज खान घर में नजरबंद

Share :

Bareilly Violence

Share :

सहारनपुर, 1 अक्टूबर 2025। Bareilly Violence: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक शाहनवाज खान को बरेली हिंसा के बाद वहां जाने से रोकने के लिए मंगलवार देर रात पुलिस ने उनके घरों में नजरबंद कर दिया। दोनों नेताओं के आवासों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

इसे भी पढ़ें- Bareilly Violence: दो आरोपियों का एनकाउंटर, 75 गिरफ्तार, तौकीर रजा मास्टरमाइंड

इमरान मसूद ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि वे गांधीवादी विचारधारा के अनुयायी हैं और बरेली में पुलिस उप महानिरीक्षक व अन्य अधिकारियों से मिलने सुबह 6:50 की ट्रेन से जाने वाले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर रोक दिया।इमरान मसूद ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अपनी नाकामियां छिपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है।

Bareilly Violence

उन्होंने दावा किया कि बरेली में सरकार और पुलिस ने ही स्थिति को असामान्य बनाया है। मसूद ने आरोप लगाया कि सरकार मुसलमानों को निशाना बना रही है और उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या एक समुदाय के लिए अलग कानून होगा और बाकियों के लिए अलग?मसूद ने फतेहपुर और मुजफ्फरनगर की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि फतेहपुर में मजार पर तोड़फोड़ हुई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मुजफ्फरनगर में होटलों में लूटपाट हुई, पर वहां भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। उन्होंने पूछा कि अगर कोई पोस्टर लेकर खड़ा होता है, तो क्या उसके हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे? मसूद ने कहा कि सरकार का रवैया पक्षपातपूर्ण है और ऐसी स्थिति में सतर्क रहने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें- Bareilly Violence: नमाज के बाद तौकीर रजा का रसूख दिखाने का प्लान फेल, पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम ने खोले साजिश के राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us