Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में भव्य स्वागत, डिप्टी सीएम ने की प्रशंसा

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में भव्य स्वागत, डिप्टी सीएम ने की प्रशंसा

Share :

Shubhanshu Shukla reached Lucknow 5

Share :

 लखनऊ, 25 अगस्त 2025। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और इसरो के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 25 अगस्त 2025 को अपनी ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा के बाद पहली बार अपने गृहनगर लखनऊ पहुंचे। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर नासा के एक्सियॉम-4 मिशन में 18 दिन बिताने वाले शुभांशु, जो राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं, का लखनऊ हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत हुआ।

इसे भी पढ़ें- Water Bomb: तिब्बत में चीन का मेगा बांध, भारत के लिए ‘वॉटर बम’ का खतरा, सरकार सतर्क

उनके परिवार, दोस्तों, बच्चों और समर्थकों की भीड़ ने तिरंगे लहराकर और “वंदे मातरम” के नारों के साथ उनका अभिनंदन किया। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उनकी उपलब्धि को लखनऊ और भारत के लिए गौरवशाली क्षण बताया। डिप्टी सीएम की प्रशंसा, रोड शो का आयोजन ब्रजेश पाठक ने कहा, “आज लखनऊ के लिए बड़ा दिन है।

Shubhanshu Shukla

भारत और लखनऊ का सपूत शुभांशु शुक्ला वापस लौटा है। पूरा लखनऊ उनकी प्रतीक्षा कर रहा था।” हवाई अड्डे से शुभांशु ने एक रोड शो में हिस्सा लिया, जिसमें हजारों लोग, खासकर स्कूली बच्चे, तिरंगे और बैनर लिए सड़कों पर जमा थे। वे अपने पुराने स्कूल, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS), गोमतीनगर गए, जहां एक सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

मिशन का महत्व और भविष्य की प्रेरणा 

Shubhanshu Shukla

शुभांशु ने ISS पर 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग किए, जो भारत के गगनयान मिशन और भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए महत्वपूर्ण हैं। उनकी मां ने कहा, “मेरा बेटा 1.5 साल बाद घर लौटा। हम बहुत खुश हैं।” उनकी उपलब्धि ने युवाओं को अंतरिक्ष विज्ञान में करियर बनाने की प्रेरणा दी है।

इसे भी पढ़ें- Corpus Fund: 50 करोड़ का कॉर्पस फंड, वकीलों के कल्याण की दिशा में बड़ा कदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us