Home » ताजा खबरें » Aryan Khan Debut Series: आज आएगा आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ का फर्स्ट लुक

Aryan Khan Debut Series: आज आएगा आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ का फर्स्ट लुक

Share :

Bastards of Bollywood

Share :

Aryan Khan Debut Series: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज ‘बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस सीरीज से आर्यन एक डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। हाल ही में शाहरुख खान ने अपने मशहूर #AskSRK सेशन के दौरान प्रशंसकों के साथ मजेदार अंदाज में बातचीत की और इस दौरान आर्यन की सीरीज के फर्स्ट लुक को लेकर बड़ा अपडेट दिया। शाहरुख की मस्ती भरी ‘फटकार’ के बाद नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया कि ‘बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ का फर्स्ट लुक 17 अगस्त, 2025 को सुबह 11 बजे रिलीज होगा।

इसे भी पढ़ें- War2: वॉर 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 2025 की टॉप 5 फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त 

शाहरुख ने अपने एक्स हैंडल पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए नेटफ्लिक्स को टैग कर मजाकिया अंदाज में लिखा, “इतने सारे लोग पूछ रहे हैं, इसलिए नेटफ्लिक्स को बताना पड़ रहा है… बेटा शो बना रहा है, बाप सिर्फ इंतजार कर रहा है
तुम क्या कर रहे हो?” इस सवाल का जवाब देते हुए नेटफ्लिक्स ने शाहरुख के फिल्म ‘जवान’ के डायलॉग का जिक्र करते हुए चुटकी ली, “बेटे का टीजर पोस्ट करने से पहले बाप से परमिशन चाहिए थी। फर्स्ट लुक कल आ रहा है।” शाहरुख ने इस पर उत्साह जताते हुए लिखा, “हां हां हां, समय भी बता दो क्योंकि आर्यन मुझे कुछ बताता नहीं। आपके साथ तो पुराना रिश्ता है… तो मुझे और बाकियों को भी बता दो। बहुत उत्साहित हूं। शानदार फर्स्ट लुक के लिए धन्यवाद।”

‘बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ एक हाई-वोल्टेज ड्रामा सीरीज है, जो बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया के पीछे की सच्चाई को उजागर करती है। इस सीरीज को आर्यन खान ने बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान के साथ मिलकर लिखा और डायरेक्ट किया है।

यह रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले गौरी खान द्वारा प्रोड्यूस की गई है। सीरीज में लक्ष्य, सहर बांबा, राघव जुयाल, मोना सिंह और बॉबी देओल जैसे सितारे नजर आएंगे, साथ ही शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और करण जौहर जैसे बड़े नामों के कैमियो की भी चर्चा है।

शाहरुख ने सेशन में यह भी खुलासा किया कि उन्होंने सीरीज के चार एपिसोड देखे हैं और इसे “बेहद मनोरंजक, मजेदार और इमोशनल” बताया। उन्होंने प्रशंसकों से अपील की कि वे आर्यन को एक डायरेक्टर के रूप में प्यार दें। यह सीरीज एक महत्वाकांक्षी आउटसाइडर और उसके दोस्तों की कहानी है, जो बॉलीवुड की ग्लैमरस लेकिन अनिश्चित दुनिया में अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करते हैं।

नेटफ्लिक्स और शाहरुख के इस मजेदार संवाद ने प्रशंसकों का उत्साह दोगुना कर दिया है। फर्स्ट लुक के रिलीज के साथ ही यह सीरीज बॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया में नई हलचल मचाने को तैयार है।

इसे भी पढ़ें- Jaya Bachchan के धक्का मारने पर विवाद, अशोक पंडित बोले- ’24 घंटे गुस्सा शर्मनाक’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us