नई दिल्ली, 26 नवंबर 2026। Arogya Mandir: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार 25 नवंबर को शक्ति नगर से एक साथ पूरे दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 70 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया। इस मौके पर मॉडल टाउन के विधायक अशोक गोयल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। ये आरोग्य मंदिर अब दिल्लीवासियों को मुफ्त और विश्वस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं घर के पास मुहैया कराएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि हर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में निम्नलिखित सुविधाएं पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध हैं।
इसे भी पढ़ें- Ayushman Arogya Mandir: यूपी में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के लिए बजट का टोटा, स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

नियमित स्वास्थ्य जांच एवं डॉक्टर परामर्श
जरूरी दवाइयां
मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएं एवं टीकाकरण
सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग
डायबिटीज, ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर बीमारियों की रोकथाम एवं प्रबंधन
लैब टेस्ट और प्रिवेंटिव हेल्थकेयर
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना, जन औषधि केंद्र, वय वंदना योजना और अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर मिलकर दिल्ली में एक ऐसी स्वास्थ्य व्यवस्था तैयार कर रहे हैं जिसमें इलाज हर किसी का हक हो, दवाइयां सस्ती हों और आधुनिक सुविधाएं हर मोहल्ले में उपलब्ध हों। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पिछले 10 महीनों के कामकाज का जिक्र करते हुए कहा, “हमने दिल्ली की सूरत बदलने की ईमानदार कोशिश की है। पहले जहां टूटी सड़कें और गंदगी ही नजर आती थी, आज वहां साफ-सुथरे आरोग्य मंदिर खड़े हैं।”
उन्होंने पिछली सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “10-11 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद लोगों के बीच कोई विधायक नहीं आया। सिर्फ बड़े-बड़े पोस्टर लगे, जिनमें नेताओं की तस्वीरें थीं, लेकिन काम कुछ नहीं था। ”मोहल्ला क्लीनिक पर सीधा निशाना साधते हुए CM रेखा गुप्ता ने कहा, “उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक का ढोल पीटा, लेकिन अंदर जाइए तो न डॉक्टर, न दवा, न स्टाफ। सिर्फ खाली इमारतें और प्रोपेगैंडा। आज एक बार आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कदम रखिए – ये असली प्राइमरी हॉस्पिटल की तरह काम करते हैं।”
जनता से संवाद करते हुए उन्होंने पूछा, “क्या पहले कभी आपके विधायक आपके बीच ऐसे आए? क्या कभी आपके लिए इतने बड़े स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं दी गईं?” भीड़ से जोरदार तालियों और “नहीं” के नारों के बीच मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में दिल्ली के हर कोने में ऐसी सुविधाएं पहुंचेंगी।
इसे भी पढ़ें- Ayushman Arogya Mandir: दिल्ली में हर महीने खुलेंगे 100 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जानिए क्या होंगे फायदे








