Home » धर्म » Angarak Yoga: 2026 में बढ़ेगी इन राशि के जातकों की मुश्किल, धन हानि, सेहत खराब और रिश्तों में दरार!

Angarak Yoga: 2026 में बढ़ेगी इन राशि के जातकों की मुश्किल, धन हानि, सेहत खराब और रिश्तों में दरार!

Share :

Angarak Yoga

Share :

नई दिल्ली, 11 दिसंबर 2025। Angarak Yoga:  ज्योतिष शास्त्र में मंगल और राहु की युति से बनने वाला ‘अंगारक योग’ सबसे अशुभ और विस्फोटक संयोग माना जाता है। मंगल जहां क्रोध, दुर्घटना और ऊर्जा का कारक है, वहीं राहु भ्रम, छल-कपट और अचानक संकट लाता है। दोनों के मिलने से ऐसा विनाशकारी योग बनता है जो व्यक्तिगत जीवन से लेकर देश-दुनिया तक को प्रभावित कर सकता है।

इसे भी पढ़ें- Shani Ki Sade Sati: ज्योतिष का काला साया या कर्मों का आईना? क्यों डर जाते हैं लोग इसके नाम से

2026 में यह अंगारक योग कई बार बनेगा, लेकिन सबसे लंबा और तीव्र प्रभाव तब होगा जब मंगल कुंभ राशि में प्रवेश कर राहु के साथ मिलेगा। राहु तो पूरे साल 2026 में कुंभ राशि में ही रहेगा, इसलिए जब-जब मंगल कुंभ में आएगा, अंगारक योग सक्रिय हो जाएगा।

इन 3 राशियों की छूटेगी नींद

ज्योतिषियों के अनुसार इन तीन राशियों पर 2026 में अंगारक योग का सबसे बुरा असर पड़ेगा।

 कर्क राशि सेहत पर सीधा संकट: अचानक चोट, खून की बीमारी, पेट संबंधी गंभीर रोग या पुरानी बीमारी का उभरना।
वाहन दुर्घटना का खतरा सबसे ज्यादा।
मानसिक तनाव, परिवार में कलह और घर का माहौल खराब रह सकता है।

कन्या राशि पैसों की भारी क्षति: शेयर-सट्टा, नया निवेश या उधार में बड़ा नुकसान।
नौकरी-बिजनेस में बॉस या सहकर्मियों से झगड़ा, ट्रांसफर या नौकरी जाने का डर।
पैतृक संपत्ति का विवाद कोर्ट-कचहरी तक जा सकता है।

कुंभ राशि (सबसे ज्यादा प्रभावित): चूंकि योग कुंभ में ही बन रहा है, इसलिए इस राशि वालों पर बिजली की तरह गिरेगा।
पति-पत्नी या बिजनेस पार्टनर से गंभीर मनमुटाव, रिश्ते टूटने की नौबत।
स्वभाव में अचानक गुस्सा, जल्दबाजी में गलत फैसले और बड़ा आर्थिक नुकसान।

बचाव के सरल उपाय

रोज हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें।
मंगलवार को गुड़-चना का दान और व्रत रखें।
शनिवार को काले तिल, सरसों का तेल या कंबल दान करें।
मंगल मंत्र: ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः (कम से कम 21 माला)
राहु मंत्र: ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः
गुस्से और झूठी बहस से पूरी तरह बचें। लाल मसूर की दाल और तांबे का दान करें।

2026 में अंगारक योग का प्रभाव पूरे साल छिटपुट रूप से रहेगा, लेकिन जब मंगल कुंभ में होगा – तब ये तीन राशियां सबसे ज्यादा सतर्क रहें। समय रहते उपाय शुरू कर दें तो भारी संकट टल सकता है।

इसे भी पढ़ें- Hindu Religious Trees: ये 5 पवित्र पेड़ बदल सकते हैं आपकी किस्मत, इन्हें पूजने से मिलता है धन-सुख और शांति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us