Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » अखिलेश ही हैं जनता की एकमात्र उम्मीद, सपा का पोस्टर से योगी सरकार पर जोरदार प्रहार

अखिलेश ही हैं जनता की एकमात्र उम्मीद, सपा का पोस्टर से योगी सरकार पर जोरदार प्रहार

Share :

Akhilesh Yadav

Share :

लखनऊ, 9 सितंबर 2025। उत्तर प्रदेश की सियासत में पोस्टर युद्ध तेज हो गया है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक बार फिर पोस्टरों के जरिए योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने दावा किया है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव ही जनता की एकमात्र उम्मीद हैं। यह पोस्टर लखनऊ में सपा नेता मोहम्मद इखलाक ने लगवाया है, जिसमें योगी सरकार की कथित नाकामियों को उजागर किया गया है।

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने अवनीश अवस्थी पर साधा निशाना, टोंटी चोरी विवाद में पूर्व IAS का नाम उछाला 

पोस्टर में किसानों की खाद की कमी, छात्रों के अपमान और अन्य मुद्दों पर सरकार को आड़े हाथों लिया गया है। इसमें लिखा है, “कभी टोपी, कभी गंगाजल, कभी चालान का बहाना… इनकी सियासत बस झूठ का फसाना… किसान खाद के लिए है परेशान, छात्र सड़कों पर झेलें अपमान। अखिलेश हैं सिर्फ उम्मीद… बदलेंगे हर हाल और ले आएंगे 2027 में PDA सरकार।” पोस्टर की एक तरफ शिवपाल यादव और उनके बेटे आदित्य यादव की तस्वीरें हैं, वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव की प्रमुख छवि।

Akhilesh Yadav

यह अभियान हाल ही में अखिलेश यादव के वाहनों पर आठ लाख रुपये के चालान के मुद्दे से जुड़ा है। अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि यह चालान बीजेपी के नियंत्रण वाले सिस्टम से जारी किया गया। उन्होंने इसे सरकार की ओर से तंग करने का प्रयास बताया। सपा का कहना है कि योगी सरकार जनता के मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसी रणनीतियां अपना रही है।

सपा की यह रणनीति विपक्ष की मजबूती दिखाती है। पार्टी का दावा है कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और किसान-छात्रों की समस्याओं से त्रस्त जनता 2027 में PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) गठबंधन के साथ सपा को सत्ता सौंपेगी। पोस्टर युद्ध से यूपी की राजनीति और गर्माई है, जहां सपा सरकार की नीतियों पर लगातार सवाल उठा रही है। अखिलेश की लोकप्रियता को बढ़ावा देने के लिए यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव के काफिले पर 8 लाख का चालान, सपा प्रमुख ने BJP पर साधा निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us