Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » अखिलेश का योगी पर तीखा प्रहार, कहा- ‘वे खुद घुसपैठिए हैं’, BJP पर लगाए झूठे आंकड़ों और अपराध के आरोप

अखिलेश का योगी पर तीखा प्रहार, कहा- ‘वे खुद घुसपैठिए हैं’, BJP पर लगाए झूठे आंकड़ों और अपराध के आरोप

Share :

Akhilesh

Share :

लखनऊ, 12 अक्टूबर 2025। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को समाजवाद के प्रणेता डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर गोमतीनगर स्थित लोहिया पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अखिलेश ने बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने योगी को ‘घुसपैठिया’ करार देते हुए कहा कि जो लोग उत्तर प्रदेश से पलायन रोकने का दावा करते हैं, वे खुद घुसपैठिए हैं।

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव का फेसबुक पेज फिर से एक्टिव, 85 लाख फॉलोअर्स लौटे वापस, सपा में उत्साह

अखिलेश ने कहा, “योगी खुद घुसपैठिए हैं, वो…।” यह बयान पलायन के आंकड़ों पर बीजेपी के दावों को नकारते हुए आया, जहां उन्होंने सरकार के आंकड़ों को झूठा बताते हुए कहा कि भाजपा के पास केवल ‘झूठे आंकड़े’ हैं।अखिलेश ने लोहिया के विचारों को याद करते हुए कहा कि समाज में जाति, धर्म, भाषा के भेदभाव को मिटाने वाले लोहिया जी के सिद्धांतों के विपरीत वर्तमान सरकार भेदभाव बढ़ा रही है। उन्होंने बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये नेता ‘मुंह से स्वदेशी’ बोलते हैं, लेकिन ‘दिल से विदेशी’ हैं।

अखिलेश ने महंगाई, बेरोजगारी और अपराध की बढ़ती घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ही इन समस्याओं का समाधान कर सकती है। उन्होंने लखनऊ में हाल ही में हुई गैंगरेप की घटना का हवाला देते हुए योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। “यह पहला गैंगरेप नहीं है, एनसीआरबी रिपोर्ट भी अपराधों की सच्चाई बयां करती है। अखिलेश ने ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ को फर्जी एनकाउंटर बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ‘सफेद टेबल पर बैठकर काला झूठ’ बोलते हैं।

उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा पर सरकार की विफलता को उजागर किया और कहा कि बीजेपी का विकास मॉडल समाज के अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच रहा। इसके विपरीत, समाजवादी पार्टी का विकास दिख रहा है, जैसे जेपीएनआईसी (जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर) का निर्माण। अखिलेश ने लोहिया के सिद्धांतों को अपनाने का आह्वान किया और कहा कि समाजवादी पार्टी ही सच्चे समाजवाद को मजबूत करेगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे।

अखिलेश का यह बयान बिहार चुनाव 2025 के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जहां वे योगी सरकार की नीतियों पर लगातार निशाना साध रहे हैं। लोहिया की पुण्यतिथि पर यह हमला बीजेपी के लिए चुनौती बन गया है। अखिलेश ने अंत में कहा कि लोहिया जी के सपनों का भारत बनाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जहां सपा समर्थक इसे सरकार पर करारा जवाब बता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- Mayawati Rally: मायावती ने योगी सरकार के इस कदम को सराहा, अखिलेश से किए तीखे सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us