नई दिल्ली, 21अगस्त 2025। CM Rekha Gupta:दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर 20 अगस्त 2025 को सिविल लाइन्स स्थित उनके कैंप कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान हुए हमले के बाद दिल्ली पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। इस घटना ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए, जिसके बाद उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने तत्काल प्रभाव से 18 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए। इनमें उत्तरी रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त (जॉइंट सीपी), अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एडिशनल सीपी) और दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पुलिस सेवा (DANIPS) के कई अधिकारी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- अर्चना तिवारी केस में राम तोमर का खुलासा, ‘मैं उससे कभी मिला ही नहीं’, टिकट बुक करने की बात कबूली
तबादला आदेश दिल्ली सरकार के गृह विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी संजीव कुंडु द्वारा जारी किए गए। पुलिस के अनुसार, हमलावर राजेश भाई खिमजी भाई साकरिया, जो गुजरात के राजकोट का निवासी है, ने मुख्यमंत्री को कुछ कागजात सौंपने के बाद अचानक उन पर हमला किया। उसने रेखा गुप्ता का हाथ पकड़ा और उनके बाल खींचे, जिससे वह घायल हो गईं।
सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर उसे हिरासत में लिया। दिल्ली पुलिस ने साकरिया के खिलाफ हत्या के प्रयास, सार्वजनिक सेवक पर हमला और कर्तव्य में बाधा डालने के आरोप में सिविल लाइन्स थाने में प्राथमिकी दर्ज की। जांच में पता चला कि साकरिया ने एक दिन पहले मुख्यमंत्री के शालीमार बाग आवास की रेकी की थी, जिससे हमले की सुनियोजित साजिश का संदेह गहरा गया है। तबादलों में उत्तरी रेंज के जॉइंट सीपी का पदभार संभाल रहे अधिकारी को हटाकर 2005 बैच के आईपीएस विजय सिंह को नया जॉइंट सीपी नियुक्त किया गया है।
विजय सिंह पहले संयुक्त सीपी (परिवहन रेंज) के रूप में कार्यरत थे। इसके अलावा, कई डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) स्तर के अधिकारियों को भी नए दायित्व सौंपे गए हैं। इन तबादलों को सुरक्षा व्यवस्था में चूक के बाद जवाबदेही सुनिश्चित करने और दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस घटना ने राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी। बीजेपी ने इसे साजिश करार दिया, जबकि AAP और कांग्रेस ने हमले की निंदा करते हुए दिल्ली में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने X पर बयान जारी कर कहा, “यह हमला मेरे ऊपर नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता की सेवा के संकल्प पर है। मैं जल्द ही और मजबूती से लौटूंगी।” दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और खुफिया एजेंसियां मामले की गहन जांच कर रही हैं।
Post Views: 182