संसद का मानसून सत्र अब तक भारी हंगामे और विपक्ष के विरोध प्रदर्शनों की भेंट चढ़ा रहा, लेकिन अब एक सकारात्मक पहल सामने आई है। लोकसभा की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने को लेकर रविवार को स्पीकर ओम बिड़ला की अध्यक्षता में एक अहम सर्वदलीय बैठक हुई। इस बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू और अर्जुन मेघवाल समेत अन्य प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान सभी दलों में सहमति बनी कि सोमवार से लोकसभा की कार्यवाही नियमित तौर पर चलेगी।
बैठक में यह भी तय किया गया कि सोमवार से ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तृत चर्चा शुरू होगी। यह बहस नियम 193 के तहत नहीं, बल्कि विपक्ष की मांग पर विशेष चर्चा (स्पेशल डिस्कशन) के तहत आयोजित की जाएगी। लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों में इस संवेदनशील मुद्दे पर 16-16 घंटे की बहस होने की संभावना जताई जा रही है।
बैठक में बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया कि चुनाव आयोग से संबंधित मामलों पर संसद में चर्चा संभव नहीं है।
बता दें कि मानसून सत्र की शुरुआत से ही ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष हमलावर था। साथ ही बिहार में SIR को लेकर भी तीखी राजनीतिक बयानबाजी हो रही थी, जिसके चलते सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई। अब जब सर्वदलीय बैठक में आम सहमति बन गई है, तो उम्मीद है कि संसद की कार्यवाही सोमवार से बिना रुकावट चलेगी और महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक बहस संभव हो पाएगी।