बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रम होने जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 8 अगस्त को बिहार के सीतामढ़ी जिले में पुनौरा धाम में भव्य सीता माता मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।
883 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य मंदिर
बिहार सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए कुल 883 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इसमें से:
-
137 करोड़ रुपये मौजूदा मंदिर के जीर्णोद्धार (पुनर्निर्माण) पर खर्च किए जाएंगे।
-
728 करोड़ रुपये से मंदिर परिसर में परिक्रमा पथ, पार्किंग, रोड, और अन्य बुनियादी सुविधाएं तैयार की जाएंगी।
-
मंदिर के 10 वर्षों के रखरखाव के लिए भी अलग से बजट तय किया गया है।
राम मंदिर की तर्ज पर होगा निर्माण
यह मंदिर अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तर्ज पर भव्य और आकर्षक बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22 जून को सीता माता मंदिर का अंतिम डिजाइन जारी किया था।
सरकार का मानना है कि मंदिर बनने से यहां का धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा और इसके साथ ही स्थानीय व्यापार, रोजगार और आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।
सीतामढ़ी की ऐतिहासिक और धार्मिक मान्यता
सीतामढ़ी जिले के पुनौरा गांव को मां सीता की जन्मस्थली माना जाता है। मान्यता है कि यहीं राजा जनक को हल चलाते समय मां सीता मिली थीं। भले ही जनकपुर (नेपाल) को सीता का ससुराल कहा जाता है, लेकिन उनका जन्मस्थान पुनौरा ही माना जाता है।
यह स्थान हर साल लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। मंदिर के विकास से यहां आने वाले भक्तों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
अमित शाह का बिहार दौरा
गृह मंत्री अमित शाह 7 और 8 अगस्त को बिहार में रहेंगे।
-
7 अगस्त को वे पटना में भाजपा पदाधिकारियों के साथ राजनीतिक बैठक करेंगे।
-
8 अगस्त को वे सीतामढ़ी आकर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे।