Home » ताजा खबरें » Delhi Crime Branch: नामी ब्रांड्स का नकली घी, नमक और अन्य सामान बनाने वाला रैकेट बेनकाब, 1000 किलो से ज्यादा माल जब्त

Delhi Crime Branch: नामी ब्रांड्स का नकली घी, नमक और अन्य सामान बनाने वाला रैकेट बेनकाब, 1000 किलो से ज्यादा माल जब्त

Share :

Delhi Crime Branch

Share :

नई दिल्ली, 1 जनवरी 2026: Delhi Crime Branch: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ब्रांडेड कंपनियों के नकली प्रोडक्ट्स बनाने, स्टोर करने और बेचने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। उत्तम नगर और कंझावला इंडस्ट्रियल एरिया में चल रही अवैध फैक्टरियों में अमूल, पतंजलि, मधुसूदन जैसे पॉपुलर ब्रांड्स का नकली घी बनाया जा रहा था। पुलिस ने छापेमारी में 1131 किलोग्राम नकली घी, 8640 पीस इनो, 1200 पीस ऑल आउट, 1152 पीस वीट क्रीम और 3000 किलोग्राम नकली नमक सहित भारी मात्रा में मिलावटी सामान जब्त किया है।

इसे भी पढ़ें- Operation Aaghat: नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का ‘ऑपरेशन आघात 3’, 285 गिरफ्तारियां, हथियार-ड्रग्स जब्त

पैकेजिंग मशीनें, नकली रैपर, खाली टिन और डिलिवरी के लिए इस्तेमाल टेंपो भी बरामद हुआ। यह कार्रवाई सोमवार को उत्तम नगर के जी-ब्लॉक में मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुरू हुई। सूचना थी कि दोपहर में नकली घी और अन्य सामान की बड़ी डिलिवरी होने वाली है। डीसीपी (क्राइम) विक्रम सिंह के निर्देश पर एसीपी सुनील श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर लिछमन की देखरेख में एसआई शैलेंद्र तिवारी की टीम ने करीब 2:15 बजे टेंपो सहित चार आरोपियों को पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपियों में उत्तम नगर निवासी नितिन कुमार (38), रजत सिंघल उर्फ चिंटू (38), सुरेंद्र गुर्जर (45) और मंगोलपुरी निवासी मुजाहिद उर्फ कार्तिक (38) शामिल हैं। पूछताछ में नितिन कुमार ने कंझावला इंडस्ट्रियल एरिया में नकली घी बनाने की यूनिट का खुलासा किया। वहां छापा मारकर पुलिस ने नकली घी बनाने की मशीनें, पैकेजिंग सामग्री और बड़ा स्टॉक बरामद किया।

जांच आगे बढ़ी तो निहाल विहार की निलोठी एक्सटेंशन में टाटा सॉल्ट के नकली नमक की अवैध स्टोरेज और रीपैकिंग यूनिट का पता चला। यहां से 2000 किलोग्राम नकली नमक, खाली पाउच और प्लास्टिक की बोरियां मिलीं। रैकेट का तरीका बेहद संगठित था। आरोपी बाजार से नामी ब्रांड्स के खाली टिन, रैपर और पैकेजिंग सामग्री खरीदते थे।

नकली घी सस्ते मिलावटी कच्चे माल से तैयार किया जाता था। इनो, ऑल आउट, वीट क्रीम और टाटा नमक भी जाली लेबल लगाकर पैक किए जाते थे। तैयार माल गोदामों में स्टोर किया जाता और टेंपो या डिलिवरी एजेंट्स के जरिए लोकल मार्केट व थोक विक्रेताओं तक पहुंचाया जाता था। असली प्रोडक्ट्स से कम दाम पर बेचकर आरोपी भारी मुनाफा कमा रहे थे। आरोपियों की भूमिका:नितिन कुमार: लंबे समय से घरेलू प्रोडक्ट्स की ट्रेडिंग में सक्रिय, मुख्य रूप से नकली घी फैक्ट्री चलाता था।

रजत सिंघल और सुरेंद्र गुर्जर: लोकल बाजारों में सप्लाई और बिक्री का जिम्मा।
मुजाहिद उर्फ कार्तिक: नकली ऑल आउट और वीट की डिलिवरी नेटवर्क संभालता था।

यह रैकेट न केवल कॉपीराइट कानून का उल्लंघन कर रहा था, बल्कि मिलावटी घी और अन्य सामान से आम जनता की सेहत को गंभीर खतरा पैदा कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। ऐसे रैकेट्स पर लगाम लगाने से बाजार में असली प्रोडक्ट्स की विश्वसनीयता बनी रहेगी।

इसे भी पढ़ें- Fake Cream Factory: नकली क्रीम बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने जब्त किया 2.3 करोड़ का माल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us