Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » KRK Apology: फेक पोस्ट शेयर कर CM योगी की छवि बिगाड़ने की कोशिश, KRK ने FIR के बाद मांगी सार्वजनिक माफी

KRK Apology: फेक पोस्ट शेयर कर CM योगी की छवि बिगाड़ने की कोशिश, KRK ने FIR के बाद मांगी सार्वजनिक माफी

Share :

KRK Apology

Share :

लखनऊ, 1 जनवरी 2026। KRK Apology: बॉलीवुड के सेल्फ प्रोक्लेम्ड फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ KRK एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर फेक न्यूज शेयर करने के आरोप में लखनऊ के हजरतगंज थाने में FIR दर्ज होने के बाद KRK ने अपनी गलती मानते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है।

इसे भी पढ़ें-Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र की हालत गंभीर, वेंटिलेटर पर किए गए शिफ्ट

KRK ने अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट डिलीट करने के साथ ही सीएम योगी, यूपी सरकार और यूपी पुलिस को टैग कर लिखा कि वे आगे सतर्क रहेंगे।यह पूरा मामला एक फर्जी न्यूज स्क्रीनशॉट से जुड़ा है, जिसमें एक अख़बार के नाम से एक फेक खबर की कटिंग शेयर की गई थी। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ का फोटो लगाकर गलत बयान थोप दिया गया था “हमें मुस्लिम, दलित, यादव वोट नहीं भी मिलेगा तब भी हम सरकार बना लेंगे।” साथ ही एक टिप्पणी थी… “सर जी, आपको कोई भी वोट नहीं देगा, तब भी आप,  जीतोगे, ये तो सब जानते हैं। @ECISVEEPZindabad।”

यह पोस्ट चुनावी प्रक्रिया और सीएम की छवि को धूमिल करने का प्रयास था, जबकि सीएम योगी ने ऐसा कोई बयान कभी दिया ही नहीं। FIR लखनऊ के नरही निवासी राजकुमार तिवारी ने दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने कहा कि मोहल्ले में किसी के मोबाइल पर KRK के हैंडल @kamaalrkhan
से यह पोस्ट देखी, जिसमें झूठा और फर्जी कथन जोड़कर बड़े न्यूज पेपर के नाम से स्क्रीनशॉट लगाया गया था। इससे हिंदू समाज में आक्रोश फैला और मुख्यमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश की गई।

पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की। FIR की जानकारी मिलते ही KRK ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी और माफी वाला पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा: “I apologize to CM @myogiadityanathJi @myogioffice for sharing a post, which was not original. I deleted the post after few minutes, when I came to know that it is not original. I promise to be careful in the future.” इसके बाद एक और पोस्ट में उन्होंने कहा कि अब से वे किसी का भी वीडियो या फोटो शेयर नहीं करेंगे, क्योंकि फेक कंटेंट पहचानना मुश्किल हो गया है।

यह घटना सोशल मीडिया पर फेक न्यूज के बढ़ते खतरे को उजागर करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी पोस्ट्स से समाज में विभाजन और अशांति फैल सकती है। यूपी पुलिस साइबर क्राइम पर सख्ती बरत रही है, और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई हो रही है। KRK की माफी से मामला शांत होने की उम्मीद है, लेकिन यह सबक है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करने से पहले सत्यता जांचना जरूरी है। अन्यथा कानूनी कार्रवाई से बचना मुश्किल हो जाता है।

इसे भी पढ़ें- Dhurandhar Title Track: दिवाली से पहले धमाकेदार धुन पर थिरका बॉलीवुड, रणवीर सिंह की इस फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us