नई दिल्ली, 23 दिसंबर 2025। Delhi Crime: दिल्ली के वेलकम थाने में बीती रात एक चौंकाने वाली घटना घटी, जहां पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ गए। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के इस थाने में रोडरेज के मामले में पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई थी, लेकिन पुलिस का व्यवहार बेहद कमजोर और असमर्थ रहा।
इसे भी पढ़ें- Delhi Crime: 221 दिन की मोहब्बत, कोर्ट मैरिज और फिर हत्या कर जंगल में फेंका शव, खुद कोर्ट में किया सरेंडर
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक पक्ष के वकीलों का समूह थाने में घुस आया, पुलिसकर्मियों को गालियां दीं, धक्का-मुक्की की और एक पुलिस अधिकारी को थप्पड़ तक मार दिया गया। इस दौरान थाने के सभी पुलिसकर्मी चुप थे, एसएचओ अपने कमरे से बाहर नहीं निकले। एक महिला कॉन्स्टेबल ने पीसीआर कॉल कर बताया कि आरोपी को लॉकअप से जबरदस्ती बाहर निकाला गया है, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए विरोधी पक्ष को भी छोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक, यह पूरी घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद है, लेकिन कार्रवाई न होने से यह दो संभावनाओं को जन्म देता है: या तो आरोपी की गिरफ्तारी गैरकानूनी थी, इसलिए पुलिस कार्रवाई करने में असमर्थ है, या फिर पुलिस वकीलों के दबाव में आ गई है और मामला शांत करा दिया गया है। इस घटना पर नॉर्थ-ईस्ट की डीसीपी आशीष मिश्रा ने अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।
यह मामला साल 2022 की उस घटना को याद दिलाता है, जब शाहदरा के आनंद विहार थाने में कुछ वकीलों और लोगों ने एक हेड कॉन्स्टेबल की बेरहमी से पिटाई की थी। उस बार भी पुलिस ने मामले को मैनेज करने की कोशिश की थी, लेकिन इसके बाद दबाव बनने पर सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। अब देखना होगा कि इस बार दिल्ली पुलिस किस तरह से इस घमासान को संभालती है।
इसे भी पढ़ें- UP Crime: कानपुर देहात में सनसनीखेज वारदात, इकतरफा प्यार में पागल युवक की तांत्रिक ने की हत्या








