Home » मनोरंजन » Bollywood News: शोभा डे का दावा, धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार ने हेमा मालिनी को किया साइडलाइन

Bollywood News: शोभा डे का दावा, धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार ने हेमा मालिनी को किया साइडलाइन

Share :

Hema Malini

Share :

Bollywood News: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके जाने से पूरे फिल्म जगत और प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। निधन के बाद परिवार में पुराने मतभेद फिर से सामने आए, जब देओल परिवार और हेमा मालिनी ने अलग-अलग प्रेयर मीट आयोजित कीं।

इसे भी पढ़ें- Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र की हालत गंभीर, वेंटिलेटर पर किए गए शिफ्ट

मुंबई में सनी देओल और बॉबी देओल ने अपने पिता की याद में एक भव्य प्रेयर मीट रखी, जिसमें प्रकाश कौर और उनके बच्चे शामिल हुए, लेकिन हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा देओल व अहाना देओल अनुपस्थित रहीं। उसी दिन हेमा मालिनी ने अपने घर पर अलग से गीता पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया। बाद में दिल्ली में भी हेमा ने एक अलग श्रद्धांजलि सभा रखी।

अब मशहूर लेखिका और कॉलमनिस्ट शोभा डे ने इस पूरे मामले पर खुलकर बात की है। एक हालिया इंटरव्यू में शोभा डे ने दावा किया कि, धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और देओल परिवार ने हेमा मालिनी को पूरी तरह से अलग-थलग कर दिया। शोभा ने कहा, “यह एक बेहद जटिल और कठिन स्थिति रही होगी। पहली फैमिली ने उन्हें हर चीज से अलग कर दिया, जिसमें हेमा ने अपनी जिंदगी के 45 साल निवेश किए थे। उस रिश्ते को संजोया था, प्यार दिया था और जिसने उनकी जिंदगी को समृद्ध बनाया था।”

शोभा डे ने हेमा मालिनी की तारीफ करते हुए कहा कि इसके बावजूद उन्होंने गरिमा और संयम बनाए रखा।” इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं। यह बहुत दर्दनाक रहा होगा, लेकिन हेमा ने इसे निजी जीवन तक सीमित रखा। जब भी उन्होंने कोई पब्लिक इवेंट किया, तो पूरे सम्मान के साथ निभाया, न सिर्फ खुद के लिए, बल्कि उस व्यक्ति के लिए भी जिसे उन्होंने खो दिया।

हेमा जी खुद एक मजबूत और प्रभावशाली शख्सियत हैं। वे आसानी से उन इमोशनल मोमेंट्स को हाइजैक कर सकती थीं। मीडिया उनके हर आंसू और हर सिसकी को कवर करने को बेताब रहता, उनकी प्राइवेसी में सेंध लगाता और उनकी गरिमा छीन लेता, लेकिन हेमा ने ऐसा नहीं होने दिया।” शोभा ने आगे कहा कि धर्मेंद्र के दो समानांतर परिवार थे, पहला प्रकाश कौर के साथ और दूसरा हेमा के साथ। दोनों ने कभी एक-दूसरे से रिश्ता नहीं तोड़ा।

हेमा एक सांसद भी हैं, और अगर वे चाहतीं, तो सत्ता पक्ष बड़ा आयोजन करवाता, लेकिन उन्होंने ड्रामा या वन-अपमैनशिप की बजाय गरिमा चुनी, जो उनके चरित्र की मजबूती दर्शाता है। धर्मेंद्र और हेमा की शादी 1980 में हुई थी, जब धर्मेंद्र पहले से प्रकाश कौर से शादीशुदा थे। दोनों परिवारों के बीच हमेशा कुछ दूरी रही, लेकिन धर्मेंद्र दोनों के साथ जुड़े रहे।

निधन के बाद अलग प्रेयर मीट ने इन मतभेदों को उजागर कर दिया। हेमा ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर धर्मेंद्र को प्यार करने वाला पति, बेटियों का दुलारा पिता और अपना मार्गदर्शक बताया। उनका दर्द साफ झलकता है, लेकिन वे सार्वजनिक रूप से शांत और मजबूत बनी हुई हैं। शोभा डे की यह टिप्पणी परिवार की जटिल गतिशीलता पर नई रोशनी डालती है, साथ ही हेमा की परिपक्वता की सराहना करती है।

इसे भी पढ़ें- Dhurandhar Title Track: दिवाली से पहले धमाकेदार धुन पर थिरका बॉलीवुड, रणवीर सिंह की इस फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us