Home » मनोरंजन » ‘Dhurandhar’ Ka Dhamaka:13 दिनों में टॉप 10 हाईएस्ट ग्रॉसर्स में एंट्री, रणबीर की ‘एनिमल’ को पछाड़ने की राह पर

‘Dhurandhar’ Ka Dhamaka:13 दिनों में टॉप 10 हाईएस्ट ग्रॉसर्स में एंट्री, रणबीर की ‘एनिमल’ को पछाड़ने की राह पर

Share :

Dhurandhar

Share :

नई दिल्ली, 17 दिसंबर। ‘Dhurandhar’ Ka Dhamaka: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह एक्शन, एडवेंचर, स्पाई थ्रिलर फिल्म रिलीज के 13वें दिन भी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। सिर्फ 13 दिनों में फिल्म ने हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 1000 फिल्मों की लिस्ट में 10वां स्थान हासिल कर लिया है। अब यह लिस्ट में मौजूद अन्य बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को एक-एक कर ध्वस्त कर रही है।

इसे भी पढ़ें- Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र की हालत गंभीर, वेंटिलेटर पर किए गए शिफ्ट

Dhurandhar

फिल्म की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 12 दिनों में इसने 411.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। 13वें दिन दोपहर 4:10 बजे तक फिल्म ने 8.68 करोड़ और जोड़े, जिससे कुल कलेक्शन 420.43 करोड़ रुपये हो गया। सैक्निल्क के अनुसार यह डेटा प्रारंभिक है और अंतिम आंकड़ों में बदलाव संभव है। थोड़े ही समय में फिल्म ‘केजीएफ 2’ (435.33 करोड़) के रिकॉर्ड को तोड़कर 9वें स्थान पर पहुंच जाएगी।सैक्निल्क की टॉप 10 हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्मों की लिस्ट इस प्रकार है…

  • पुष्पा 2 – 812.14 करोड़
  • स्त्री 2 – 597.99 करोड़
  • छावा – 585.7 करोड़
  • जवान – 582.31 करोड़
  • गदर 2 – 525.7 करोड़
  • पठान – 524.53 करोड़
  • बाहुबली 2 – 510.99 करोड़
  • एनिमल – 502.98 करोड़
  • केजीएफ 2 – 435.33 करोड़
  • धुरंधर – 419 करोड़ (अपडेटेड)

फिल्म की यह रफ्तार देखकर साफ है कि यह जल्द ही रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ (502.98 करोड़) के लाइफटाइम रिकॉर्ड को पार कर लेगी। विशेषज्ञों का अनुमान है कि फिल्म रोजाना औसतन 30 करोड़ के आसपास कमाई कर रही है, इसलिए ‘एनिमल’ का रिकॉर्ड तोड़ने में सिर्फ 2-3 दिन और लग सकते हैं।रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के बीच कोई डायरेक्ट क्लैश नहीं है, लेकिन उनके फैंस सोशल मीडिया पर हमेशा एक-दूसरे को पीछे दिखाने की कोशिश करते रहते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jio Studios (@officialjiostudios)

अब रणवीर के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है कि उनकी पसंदीदा स्टार की फिल्म प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले रणबीर की सबसे बड़ी हिट को पीछे छोड़ने वाली है। ‘धुरंधर’ में रणवीर के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे हैं, जिनकी परफॉर्मेंस को भी खूब सराहा जा रहा है। यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दर्शकों के दिलों में भी जगह बना रही है। इसकी ग्रिपिंग स्टोरी, दमदार एक्शन और रणवीर की धुआंधार एक्टिंग ने इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया है। आने वाले दिनों में यह और ऊंचाइयां छूने वाली है।

इसे भी पढ़ें- Aryan Khan Debut Series: आज आएगा आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ का फर्स्ट लुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us