Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » Noida Authority: नोएडा सेक्टर-145 में किसानों की बदलेगी किस्मत, 6 महीने में तैयार होंगी चौड़ी सड़कें और फुटपाथ

Noida Authority: नोएडा सेक्टर-145 में किसानों की बदलेगी किस्मत, 6 महीने में तैयार होंगी चौड़ी सड़कें और फुटपाथ

Share :

Noida Authority

Share :

नोएडा, 13 दिसंबर 2025। Noida Authority: लंबे इंतजार के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे सेक्टर-145 में विकास कार्य तेज हो गए हैं। यहां बेगमपुर गांव के 2200 किसानों को 5% आवासीय प्लॉट आवंटित किए जा रहे हैं। इसके लिए नोएडा अथॉरिटी ने करीब 31.38 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा ले लिया है और तारबंदी के साथ पिलर लगा दिए हैं। अब सेक्टर में 16 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाने का काम शुरू होने वाला है।

इसे भी पढ़ें- Delhi Fire Safety: दिल्ली में गोवा जैसी त्रासदी का खतरा, 3000+ बार-क्लब बिना फायर NOC के, गुरुग्राम-नोएडा में भी लापरवाही...

अथॉरिटी ने हाल ही में इसके लिए टेंडर जारी किए हैं, कंपनी का चयन हो चुका है और काम जल्द शुरू होगा। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 23 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सड़कों के साथ फुटपाथ भी बनाए जाएंगे, जिसके बाद बागवानी और हरियाली का काम होगा। अथॉरिटी का लक्ष्य है कि 6 महीने में सड़क निर्माण पूरा कर लिया जाए। इससे सेक्टर-145 तेजी से विकसित होगा और किसानों को प्लॉटों की रजिस्ट्री के बाद निर्माण की सुविधा मिलेगी।

नोएडा अथॉरिटी के डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल) विजय कुमार रावल ने बताया कि सेक्टर-145 में बेगमपुर गांव की 31.3828 हेक्टेयर जमीन पर विकास कार्य चल रहा है। यह जमीन मूल रूप से 108.223 हेक्टेयर की अधिग्रहण प्रक्रिया का हिस्सा थी, जो 7 नवंबर 2007 और 17 मार्च 2008 को शुरू हुई थी। इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 18 फरवरी 2008 को स्टे ऑर्डर जारी किया था।

स्टे हटने के बाद हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में मामला गया। कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने 19 जुलाई 2024 को मुआवजे की दर घोषित की। इसके बाद अथॉरिटी ने किसानों के मुआवजे के रूप में जिला प्रशासन के खाते में करीब 102 करोड़ रुपये जमा कर दिए। अब जमीन पर कब्जा लेकर विकास कार्य शुरू हो गए हैं।

सेक्टर-145 का विकास नोएडा के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह एक्सप्रेसवे से सटा हुआ है और आसपास कई नए सेक्टर विकसित हो रहे हैं। सड़कें बनने से कनेक्टिविटी बेहतर होगी, जिससे इलाके की प्रॉपर्टी वैल्यू बढ़ेगी और किसानों की किस्मत बदलेगी। अथॉरिटी का फोकस है कि किसानों को जल्द प्लॉटों का कब्जा मिले और सेक्टर में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों।

इसे भी पढ़ें- Mayawati Rally: मायावती ने रद्द की 6 दिसंबर की नोएडा रैली, बताई ये खास वजह, कार्यकर्ताओं में निराशा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us