Home » खेल » IND vs SA: कटक में जितेश शर्मा ने धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर रचा इतिहास

IND vs SA: कटक में जितेश शर्मा ने धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर रचा इतिहास

Share :

IND vs SA

Share :

कटक, 10 दिसंबर 2025। IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 101 रनों से शानदार जीत हासिल की। यह जीत न केवल भारत को पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाने वाली साबित हुई, बल्कि विकेटकीपर जितेश शर्मा ने विकेटकीपिंग के दम पर महेंद्र सिंह धोनी के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

इसे भी पढ़ें- IND vs SA T20 Series: शुभमन गिल की वापसी पक्की, संजू सैमसन या जितेश शर्मा, किसे मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह

खास बात यह है कि यह उपलब्धि ठीक उसी मैदान पर हासिल हुई, जहां धोनी ने 2017 में यह रिकॉर्ड बनाया था। कटक में बना यह संयोग क्रिकेट प्रेमियों के लिए अविस्मरणीय बन गया। मैच की शुरुआत साउथ अफ्रीका के टॉस जीतने से हुई, जिन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय बल्लेबाजों ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 175 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाबाद 59 रनों की तूफानी पारी खेली, जो 28 गेंदों में चार चौके और पांच छक्कों से सजी रही। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 26, अक्षर पटेल ने 23, अभिषेक शर्मा ने 17, सूर्यकुमार यादव ने 12 और शिवम दुबे ने 11 रन जोड़े। जितेश शर्मा ने बल्लेबाजी में छोटी लेकिन आक्रामक पारी खेली, जहां उन्होंने सिर्फ पांच गेंदों का सामना कर 10 रन ठोके, जिसमें स्ट्राइक रेट 200 रहा। साउथ अफ्रीकी गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने तीन विकेट लिए, जबकि लुथो सिमपाला को दो सफलताएं मिलीं।चेज के दौरान साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी चरमरा गई।

धीमी पिच पर वे 12.3 ओवरों में महज 74 रनों पर ढेर हो गए, जो उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम स्कोर साबित हुआ। डेवाल्ड ब्रेविस ने 22 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, जबकि एडेन मार्कराम और ट्रिस्टन स्टब्स ने 14-14 रन बनाए। मार्को यानसेन ने 12 रन जोड़े, लेकिन बाकी बल्लेबाज विफल रहे। भारतीय गेंदबाजों ने कमाल किया, जिसमें अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और हार्दिक पांड्या ने किफायती स्पेल डाले।इस मैच का असली हीरो जितेश शर्मा विकेटकीपिंग में उभरे।

उन्होंने एक पारी में चार शानदार कैच लपके – ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा और केशव महाराज को आउट करवाकर। यह उपलब्धि भारतीय विकेटकीपरों के लिए घरेलू मैदान पर एक टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा डिसमिसल (चार) का रिकॉर्ड है, जो पहले एमएस धोनी के नाम था। धोनी ने 2017 में इसी कटक के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ दो कैच और दो स्टंपिंग के साथ चार शिकार किए थे। जितेश ने चार कैचों से इस रिकॉर्ड की बराबरी की, जो दिनेश कार्तिक (2022, इंग्लैंड के खिलाफ) के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान है।

धोनी अभी भी एक पारी में सबसे ज्यादा पांच डिसमिसल (2018, इंग्लैंड के खिलाफ) के मालिक हैं।यह संयोग गजब का है – कटक का बाराबाती स्टेडियम धोनी का ‘किलिंग फील्ड’ रहा है, जहां उन्होंने कई यादगारी पल रचे। जितेश का यह प्रदर्शन नई पीढ़ी के विकेटकीपर के रूप में उनकी क्षमता को रेखांकित करता है। मैच के बाद जितेश ने कहा, “धोनी सर के रिकॉर्ड की बराबरी करना सम्मान की बात है। कटक में यह संयोग मेरे लिए प्रेरणादायक है।” हार्दिक पांड्या ने भी जितेश की तारीफ की, “वह विकेट के पीछे जितना तेज है, उतना ही बल्ले से भी।”

इस जीत से भारतीय टीम का मनोबल ऊंचा है। साउथ अफ्रीका को अब वापसी की जरूरत है, जबकि भारत की गेंदबाजी और फील्डिंग चिंता का विषय नहीं रही। कटक का यह मुकाबला न केवल रिकॉर्ड्स की किताब में जुड़ गया, बल्कि युवा जितेश को धोनी की विरासत से जोड़ दिया। क्रिकेट के दीवाने लंबे समय तक इस संयोग को याद रखेंगे।

इसे भी पढ़ें- IND vs SA 3rd ODI: निर्णायक मुकाबले में भारत-साउथ अफ्रीका की भिड़ंत, जानें तारीख, समय, जगह और टिकट बुकिंग डिटेल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us