नई दिल्ली, 8 दिसंबर 2025। Delhi IGI Airport: नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर इंडिगो एयरलाइंस का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को लगातार दूसरे दिन कंपनी ने 134 उड़ानें रद्द कर दीं, जिनमें से अधिकांश दिल्ली से संचालित होने वाली थीं। पिछले चार दिनों में इंडिगो की कुल 400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं। खराब मौसम, ऑपरेशनल दिक्कतें और कोहरे के कारण क्रू ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) का उल्लंघन न हो, इसी वजह से कंपनी ने यह कदम उठाया है।
इसे भी पढ़ें- IndiGo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द, 900 से अधिक फ्लाइट्स प्रभावित, एयरपोर्ट्स पर 12 घंटे से फंसे यात्री
दिल्ली से सबसे ज्यादा असरइंडिगो ने बताया कि दिल्ली हब होने के कारण यहां से सबसे ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं। रद्द की गईं 134 फ्लाइट्स में मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, पुणे, अहमदाबाद, गोवा, श्रीनगर, लखनऊ और जयपुर जैसे प्रमुख शहरों की उड़ानें शामिल हैं। कई फ्लाइट्स को 4-8 घंटे तक डिले भी किया गया। सोशल मीडिया पर यात्रियों ने गुस्सा जाहिर करते हुए लंबी कतारें, बार-बार गेट चेंज और अचानक कैंसिलेशन की तस्वीरें शेयर कीं।
DGCA ने मांगी रिपोर्ट, इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो से लगातार फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। दूसरी तरफ इंडिगो ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि जो यात्री अगले 7 दिनों में दिल्ली से या दिल्ली के लिए यात्रा करने वाले हैं, वे फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक कर लें। कंपनी ने रद्द उड़ानों के यात्रियों को पूरा रिफंड या मुफ्त री-बुकिंग की सुविधा देने का वादा किया है।
कोहरे का कहर अभी और बढ़ेगा
मौसम विभाग ने अगले 10-12 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रहने की संभावना है, जिससे इंडिगो समेत अन्य एयरलाइंस की उड़ानों पर और असर पड़ने की आशंका है। विशेषज्ञों का कहना है कि CAT-III प्रशिक्षित पायलटों और क्रू की कमी भी इस संकट को बढ़ा रही है।
अन्य एयरलाइंस भी प्रभावित
इंडिगो के अलावा एयर इंडिया, विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी दिल्ली से 40 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द या डिले की हैं। कुल मिलाकर सोमवार को IGI एयरपोर्ट से 200 से अधिक उड़ानें प्रभावित रहीं। यात्रियों से अपील की गई है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट का लाइव स्टेटस जरूर जांच लें और कम से कम 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें।
इसे भी पढ़ें- IndiGo Crisis: इंडिगो की उड़ानों में भारी बाधा, 150 से अधिक रद्द, क्रू संकट और खराब मौसम से यात्री त्रस्त








