नई दिल्ली, 7 दिसंबर 2025। Delhi Cyber Fraud: सोशल मीडिया पर दोस्ती का झांसा देकर दिल्ली के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ठगों ने करीब 19 लाख रुपये से हाथ धो बैठा। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के दयालपुर निवासी 31 वर्षीय मनीष सिंह रावत को एक अज्ञात लड़की ने इंस्टाग्राम/फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर बात शुरू की और फिर शेयर मार्केट में “गारंटीड मुनाफा” का लालच दिया। मनीष के मुताबिक, दो-तीन महीने पहले सोशल मीडिया पर एक लड़की से उनकी मुलाकात हुई।
इसे भी पढ़ें- Cyber Fraud: सिर्फ 2 रुपये का पेमेंट किया और खाली हो गया बैंक अकाउंट, दिल्ली में साइबर ठगी का नया तरीका
बातचीत के दौरान लड़की ने खुद को शेयर मार्केट एक्सपर्ट बताया और कहा कि वह छोटी रकम लगाकर भी तगड़ा रिटर्न कमा रही है। पहले मनीष ने मना कर दिया, लेकिन ठगों ने चालाकी से प्लान बनाया। उन्होंने मनीष को पहले सिर्फ 11 हजार रुपये लगाने को कहा। पांच दिन बाद ही 3500 रुपये का मुनाफा दिखाकर भरोसा जीत लिया।इसके बाद ठगों ने अपना असली खेल शुरू किया। कभी “अकाउंट अपग्रेड” के नाम पर, कभी “टैक्स जमा करने” के बहाने, कभी “हाई रिटर्न वाली डील” दिखाकर बार-बार पैसे मंगवाते रहे।
मनीष ने अलग-अलग समय पर कुल 18 लाख 95 हजार रुपये से ज्यादा विभिन्न बैंक अकाउंट्स और UPI आईडी में ट्रांसफर कर दिए। जब उन्होंने अपना पैसा और मुनाफा निकालने की कोशिश की, तो वेबसाइट बंद मिली और लड़की का नंबर स्विच ऑफ। ठगों ने उल्टा धमकी दी कि और पैसे नहीं डाले तो पूरा पैसा डूब जाएगा। आखिरकार 4 दिसंबर 2025 को मनीष ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि यह क्लासिक “टास्क फ्रॉड + इन्वेस्टमेंट स्कैम” का मामला है, जिसमें पहले छोटा मुनाफा दिखाकर भरोसा बनाया जाता है और फिर बड़ी रकम हड़प ली जाती है। फिलहाल पुलिस उन मोबाइल नंबरों, बैंक अकाउंट्स और फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की जांच कर रही है, जिनमें पैसे ट्रांसफर किए गए थे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अजनबी लोगों के इन्वेस्टमेंट ऑफर पर भूलकर भी भरोसा न करें। SEBI रजिस्टर्ड प्लेटफॉर्म के अलावा कहीं निवेश न करें और छोटा मुनाफा दिखाकर लालच देने वाले ग्रुप से तुरंत दूरी बनाएं।
इसे भी पढ़ें- Cyber Fraud: हैदराबाद में डिजिटल गिरफ्तारी का जाल, CBI का फर्जी नोटिस भेजकर बुजुर्ग से 51 लाख की ठगी








