लखनऊ। राजधानी को स्वच्छ और प्लास्टिक-मुक्त बनाने के लिए लखनऊ नगर निगम ने सख्त तेवर अपना लिए हैं। 4 और 5 दिसंबर 2025 को चले दो दिवसीय विशेष अभियान में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया। सबसे बड़ा झटका बाल्मीकि मार्ग की मशहूर शर्मा चाय को लगा, जहां गंदगी फैलाने के आरोप में 15,000 रुपये का चालान काटा गया।
इसे भी पढ़ें- Liquor Smuggling: आलू की बोरियों में छिपाकर ले जा रहे थे 40 लाख की विदेशी शराब, लखनऊ में पकड़ी गई
- नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर सभी आठ जोनों में एक साथ छापेमारी की गई। प्रमुख कार्यवाइयां इस प्रकार रहीं।
- कैसरबाग की सफेद बारादरी परिसर में कूड़ा प्रबंधन की अनदेखी पर प्रबंधन से 25,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया और सख्त चेतावनी दी गई।
- मड़ियांव क्षेत्र (आईआईएम तिराहा से महर्षि यूनिवर्सिटी मार्ग) में 32 चालान काटे गए और कुल 20,000 रुपये वसूले गए।
- आशियाना, खजाना मार्केट और एसजीपीजीआई क्षेत्र में 9,000 रुपये के चालान।
- जोन-2 में 26 लोगों से 23,000 रुपये, जोन-6 में गंदगी पर 5,700 और सिंगल यूज प्लास्टिक पर 7,000 रुपये जुर्माना।
- जोन-7 में पॉलीथिन के खिलाफ कार्रवाई में 21,500 रुपये की वसूली।
- जोन-8 में 8 चालान और 4,200 रुपये जुर्माना।
गुरुवार को भी अभियान जारी रहा था। जोन-1 में सड़क किनारे खस्ता बेचने वाले सुनील कुमार से 2,000 रुपये और जोन-6 में 10 लोगों से कुल 5,200 रुपये का जुर्माना वसूला गया था।नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध है। दुकानदारों-ठेले वालों को बार-बार चेतावनी देने के बावजूद लापरवाही बरती जा रही थी, इसलिए अब सख्ती बरती जा रही है। कई जगहों पर प्लास्टिक की थैलियाँ और डिस्पोजल गिलास जब्त किए गए हैं।
नगर निगम ने सभी दुकानदारों, होटल संचालकों और नागरिकों से अपील की है कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग तुरंत बंद करें और अपने प्रतिष्ठान के सामने नियमित सफाई रखें। आगे भी ऐसे अभियान लगातार चलते रहेंगे और जुर्माने की राशि को और बढ़ाया जा सकता है। लखनऊवासियों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है और सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि “अब शहर सच में साफ-सुथरा दिखने लगा है।”
इसे भी पढ़ें- CM Yogi: यूपी में अब घुसपैठियों की खैर नहीं, लखनऊ में असम के आधार कार्ड वाले कूड़ा बीनने वालों पर पुलिस सख्त








