Home » शिक्षा » Delhi Nursery Admission: दिल्ली के स्कूलों में आज से एडमिशन शुरू, QR कोड से फॉर्म भरें, ये है पूरी डिटेल

Delhi Nursery Admission: दिल्ली के स्कूलों में आज से एडमिशन शुरू, QR कोड से फॉर्म भरें, ये है पूरी डिटेल

Share :

Delhi Nursery Admission

Share :

नई दिल्ली, 4 दिसंबर 2025। Delhi Nursery Admission: राजधानी दिल्ली के लगभग 1,753 निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नर्सरी, केजी और कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया आज यानी 4 दिसंबर 2025 (गुरुवार) से शुरू हो गई है। सामान्य श्रेणी की 75% ओपन सीटों के लिए आवेदन 27 दिसंबर 2025 तक भरे जा सकते हैं। इस बार कई स्कूलों ने अभिभावकों की सुविधा के लिए QR कोड की व्यवस्था की है, जिसे स्कैन कर मोबाइल से ही फॉर्म भरा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली-NCR के प्रदूषण पर SC ने केंद्र और राज्यों को लगाई फटकार, एक हफ्ते में सौंपें एक्शन प्लान रिपोर्ट

शिक्षा निदेशालय के नियमों के अनुसार स्कूल फॉर्म के लिए अधिकतम 25 रुपये ही ले सकते हैं। प्रोस्पेक्टस खरीदना अनिवार्य नहीं है और किसी भी प्रकार की कैपिटेशन फीस या डोनेशन लेना पूरी तरह प्रतिबंधित है। दाखिले 100 अंकों के पॉइंट सिस्टम से ही होंगे। 25% सीटें EWS/DG श्रेणी के लिए आरक्षित रहेंगी, जिनके लिए अलग से आवेदन होगा।

जरूरी आयु मानदंड

नर्सरी (प्री-स्कूल): 31 मार्च 2026 तक बच्चे की उम्र 3 से 4 साल के बीच
केजी: 4 से 5 साल के बीच
कक्षा 1: 5 से 6 साल के बीच

महत्वपूर्ण तारीखें

फॉर्म उपलब्ध/जमा करने की शुरुआत: 4 दिसंबर 2025
अंतिम तिथि: 27 दिसंबर 2025
आवेदकों की सूची: 9 जनवरी 2026
अंकों वाली सूची: 16 जनवरी 2026
पहली मेरिट लिस्ट + वेटिंग लिस्ट: 23 जनवरी 2026
शिकायत निवारण: 24 जनवरी से 3 फरवरी 2026
दूसरी मेरिट लिस्ट: 9 फरवरी 2026
अंतिम दाखिला प्रक्रिया समाप्त: 19 मार्च 2026

इस बार भी कई स्कूलों ने अभिभावकों की मदद के लिए हेल्प डेस्क और QR कोड लगाए हैं। मयूर विहार फेज-3 के विद्या बाल भवन स्कूल जैसे कई स्कूलों में क्यूआर कोड स्कैन कर मोबाइल से ही आवेदन किया जा सकता है। हालांकि अब भी 438 से ज्यादा स्कूलों ने अपने दाखिला मानदंड शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए हैं। निदेशालय ने सख्त चेतावनी दी है कि 5 दिसंबर तक मानदंड अपलोड न करने वाले स्कूलों की दाखिला प्रक्रिया रोक दी जाएगी। अभिभावकों से अनुरोध है कि वे स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइट जरूर चेक करें और बिना वजह एजेंट्स के चक्कर में न पड़ें। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरीकों से उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें- DDA Redevelopment: दिल्ली की जर्जर सोसायटियों को मिलेगा नया जीवन, DDA ने तैयार किया खाका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us