Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » Janta Darshan: “बिना चिंता कराएं इलाज, सरकार खड़ी है आपके साथ”, जनता दर्शन में CM योगी ने दिलाया भरोसा

Janta Darshan: “बिना चिंता कराएं इलाज, सरकार खड़ी है आपके साथ”, जनता दर्शन में CM योगी ने दिलाया भरोसा

Share :

Janta Darshan

Share :

लखनऊ, 29 नवंबर 2029। Janta Darshan: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में एक बार फिर गरीबों-जरूरतमंदों के लिए संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय का परिचय दिया। करीब 200 लोगों से व्यक्तिगत मुलाकात कर उन्होंने हर शिकायत को गंभीरता से सुना और समाधान के लिए तत्काल निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें- UP Newe: सीएम योगी की कड़ी चेतावनी, यमराज के दर्शन करने हों, तो बेटी से छेड़छाड़ करने की हिम्मत करें

खास तौर पर गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगने आए लोगों को सीएम ने स्पष्ट शब्दों में भरोसा दिलाया कि “आप बिना किसी चिंता के अच्छे से अच्छा इलाज कराएं, पैसा सरकार देगी।” एक बच्ची अपनी मां के कैंसर के इलाज के लिए मदद मांगने आई थी। उसे गोद में लेकर सीएम ने कहा, “बेटी, चिंता मत करो, मां को अच्छे अस्पताल में भर्ती कराओ, सारा खर्च सरकार उठाएगी।”

इसी तरह दिल, किडनी, लिवर और दुर्लभ बीमारियों से जूझ रहे कई मरीजों के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से तुरंत मदद का आश्वासन दिया गया। सीएम ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि, इलाज का जो भी इस्टीमेट आए, उसे तत्काल पूरा कर शासन को भेजा जाए। “किसी भी जरूरतमंद को धन की कमी से इलाज में रुकावट नहीं आने दी जाएगी।”

जनता दर्शन में जमीन कब्जे, पुलिसिया उत्पीड़न, पारिवारिक विवाद और सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों की शिकायतें भी प्रमुखता से आईं। सीएम ने कहा, “अगर कोई दबंग जमीन हड़प रहा है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।” पारिवारिक मामलों में दोनों पक्षों को बुलाकर संवाद कराने के निर्देश दिए। साथ ही पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ तुरंत दिलाने का आदेश दिया।

हर शिकायतकर्ता को कुर्सी पर बिठाकर, आंखों में आंखें डालकर बात करना और प्रार्थना-पत्र पर तुरंत टिप्पणी लिखकर संबंधित अधिकारी को सौंपना, यही सीएम योगी की जनता दर्शन की खासियत है। इस बार भी महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में सुबह 7 बजे से ही लोग लाइन में लगे थे। सीएम ने सभी को आश्वस्त किया, “आपको बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आपकी समस्या का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण होगा।”

जनता दर्शन अब उत्तर प्रदेश में गरीबों के लिए एक मजबूत विश्वास का प्रतीक बन चुका है। हर महीने की तरह इस बार भी सीएम योगी ने साबित किया कि सरकार जनता के द्वार पर है और हर दुख-दर्द में उनके साथ खड़ी है।

इसे भी पढ़ें- VP Polls: भारत को आज मिलेगा नया उपराष्ट्रपति, सीपी राधाकृष्णन बनाम बी सुदर्शन रेड्डी, जानें दोनों दावेदारों की पूरी कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us