Home » देश » Indian Railway: गोरखपुर से बरेली तक सीधी कनेक्टिविटी, अब बरेली तक चलेगी गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस

Indian Railway: गोरखपुर से बरेली तक सीधी कनेक्टिविटी, अब बरेली तक चलेगी गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस

Share :

indian train

Share :

 लखनऊ/गोरखपुर, 28 नवंबर 2025। Indian Railway: उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। लंबे इंतज़ार के बाद गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार अब इज्जतनगर (बरेली) तक कर दिया गया है। गुरुवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस ट्रेन को बरेली तक हरी झंडी दिखाकर औपचारिक रूप से सेवाएं शुरू कीं।

इसे भी पढ़ें- Vande Bharat Express: चार नए रूट्स पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, PM ने वाराणसी से दिखाई हरी झंडी

यह ट्रेन पहले गोरखपुर से लखीमपुर खीरी तक चलती थी। कुछ महीने पहले ही इसे पीलीभीत तक बढ़ाया गया था और अब इसे बरेली (इज्जतनगर) तक विस्तार दे दिया गया है। इससे गोरखपुर, बस्ती, खलीलाबाद, बहराइच, लखीमपुर, शाहजहाँपुर, पीलीभीत और बरेली सहित पूरे तराई बेल्ट के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई है।

इस विस्तार से न केवल यात्रा समय बचेगा, बल्कि कृषि उत्पाद, वन उपज और औद्योगिक माल की ढुलाई भी आसान होगी। पीलीभीत टाइगर रिजर्व आने वाले पर्यटकों को भी अब सीधी रेल सुविधा मिलेगी, जिससे पर्यटन को बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। क्षेत्र में व्यापार, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी। हरी झंडी दिखाते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में उत्तर प्रदेश में 5,272 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाई गई है, जो स्विट्जरलैंड के पूरे रेल नेटवर्क से भी ज्यादा है।

प्रदेश में 100% रेल मार्गों का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। इस दौरान 1,660 फ्लाईओवर और रोड अंडर ब्रिज बनाए गए हैं। साथ ही 48 लंबे समय से लंबित बड़ी रेल परियोजनाएं पूरी की गईं, जिनमें लखनऊ-पीलीभीत, पीलीभीत-शाहजहाँपुर और बरेली-टनकपुर गेज परिवर्तन प्रमुख हैं।  कार्यक्रम में पीलीभीत से सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने रेल मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार चुनाव प्रचार के लिए पीलीभीत का दौरा किया था और उसी संकल्प को पूरा करते हुए रेल मंत्री ने यह बड़ा तोहफा दिया है।

जितिन प्रसाद ने इसे तराई क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर बताया। यात्रियों और स्थानीय लोगों में इस विस्तार को लेकर भारी उत्साह है। अब गोरखपुर से बरेली तक का सफर ज्यादा सुगम, किफायती और आरामदायक हो गया है।

इसे भी पढ़ें-Garib Rath Express Fire: अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में भयानक आग, तीन कोच जलकर राख, सभी यात्री बाल-बाल बचे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us