Home » व्यापार » अमेरिकी शटडाउन के बाद एप्पल के सेल्स टीम पर संकट, दर्जनों कर्मचारियों की छंटनी, कंपनी ने दिया नई नौकरी का मौका

अमेरिकी शटडाउन के बाद एप्पल के सेल्स टीम पर संकट, दर्जनों कर्मचारियों की छंटनी, कंपनी ने दिया नई नौकरी का मौका

Share :

एप्पल

Share :

 नई दिल्ली, 25 नवंबर 2025: अमेरिकी सरकार के हालिया 43 दिनों के शटडाउन के बाद टेक जगत की दिग्गज कंपनी एप्पल ने अपने सेल्स डिपार्टमेंट में बड़े बदलाव का ऐलान किया है। शटडाउन और सरकारी खर्चों में कटौती के कारण कंपनी के गवर्नमेंट सेल्स टीम पर भारी दबाव पड़ा, जिसके चलते दर्जनों कर्मचारियों की नौकरियां खतरे में पड़ गईं। एप्पल ने री-स्ट्रक्चरिंग के तहत सेल्स ऑर्गनाइजेशन में कटौती की है, जो आइफोन मेकर के लिए दुर्लभ कदम है।

इसे भी पढ़ें- अनिल अंबानी की कंपनी पर कोबरा पोस्ट का 41,000 करोड़ के फ्रॉड बड़ा आरोप, रिलायंस समूह ने बताया निराधार

हालांकि, कंपनी ने प्रभावित कर्मचारियों को 20 जनवरी 2026 तक अंदर ही नई भूमिकाओं के लिए आवेदन करने का मौका दिया है, वरना उन्हें सीवेरेंस पैकेज के साथ विदाई दी जाएगी।ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कटौती पिछले दो हफ्तों में की गई, जिसमें लंबे समय से काम कर रहे मैनेजर शामिल हैं – कुछ के पास कंपनी में 20-30 साल का अनुभव था। सबसे ज्यादा प्रभावित सरकारी बिक्री टीम रही, जो यूएस डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस, जस्टिस डिपार्टमेंट और अन्य एजेंसियों के साथ काम करती है।

शटडाउन के दौरान ये टीमें पहले ही कठिनाइयों से जूझ रही थीं, क्योंकि फंडिंग रुकने से डील्स ठप हो गईं। इसके अलावा, एलन मस्क की अगुवाई वाली डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) ने खर्चों में कटौती की सिफारिशें कीं, जिससे गवर्नमेंट सेक्टर में एप्पल के प्रोडक्ट्स की बिक्री प्रभावित हुई। कटौती का दायरा व्यापक है – इसमें बड़े बिजनेस, स्कूलों और गवर्नमेंट एजेंसियों के अकाउंट मैनेजर शामिल हैं।

साथ ही, एप्पल के ब्रिफिंग सेंटर्स के स्टाफ भी प्रभावित हुए, जो बड़े क्लाइंट्स के लिए प्रोडक्ट डेमो और मीटिंग्स आयोजित करते हैं। कंपनी ने सटीक संख्या नहीं बताई, लेकिन अनुमान है कि दर्जनों भूमिकाएं समाप्त हुई हैं। एप्पल के स्पोक्सपर्सन ने कहा, “ग्राहकों से बेहतर जुड़ाव के लिए सेल्स टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं, जो सीमित भूमिकाओं को प्रभावित करते हैं। हम नई भर्तियां जारी रख रहे हैं, और प्रभावित कर्मचारी अन्य पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

”यह कदम तब आया जब एप्पल की रेवेन्यू रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही है,  दिसंबर क्वार्टर में 140 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, धन्यवाद नए प्रोडक्ट लॉन्च को। फिर भी, कंपनी बिजनेस, गवर्नमेंट और एजुकेशन सेक्टर में प्रोडक्ट्स की बिक्री को सरल बनाने पर फोकस कर रही है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि एप्पल थर्ड-पार्टी रिटेलर्स के जरिए बिक्री बढ़ाने की दिशा में बढ़ रही है, जिससे इन-हाउस सेल्स टीम की जरूरत कम हो गई। टेक इंडस्ट्री में यह ट्रेंड जारी है – हाल ही में अमेजन ने 14,000 नौकरियां काटीं, जबकि मेटा ने AI टीम में सैकड़ों को।

2025 में अब तक टेक सेक्टर में 114,000 से ज्यादा छंटनियां हो चुकी हैं। एप्पल, जो आमतौर पर लेऑफ से दूर रहती है, ने 2024 में प्रोजेक्ट कैंसिलेशन के कारण कुछ कटौती की थीं। अब सवाल यह है कि क्या यह री-स्ट्रक्चरिंग कंपनी की लंबी अवधि की रणनीति का हिस्सा है या शटडाउन का अस्थायी असर? कर्मचारियों के लिए यह चुनौतीपूर्ण समय है, लेकिन कंपनी की ओर से दिया गया ट्रांजिशन पीरियड राहत की किरण है।

इसे भी पढ़ें- Coldrif Cough Syrup Case: 20 मासूमों की मौत के बाद कंपनी मालिक पर शिकंजा, SIT ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us