Home » व्यापार » New IPO India: इस हफ्ते लॉन्च होंगे 3 धमाकेदार IPO, GMP डिटेल्स के साथ पूरी जानकारी

New IPO India: इस हफ्ते लॉन्च होंगे 3 धमाकेदार IPO, GMP डिटेल्स के साथ पूरी जानकारी

Share :

New IPO India

Share :

मुंबई, 24 नवंबर 2025। New IPO India: भारतीय शेयर बाजार में IPO का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले कुछ दिनों में कई कंपनियों ने बाजार में डेब्यू किया, तो 24 नवंबर से शुरू हो रहे ट्रेडिंग वीक में भी निवेशकों के लिए तीन नई संभावनाएं दस्तक दे रही हैं। एसएसएमडी एग्रोटेक इंडिया, मदर न्यूट्री फूड्स और केके सिल्क मिल्स के IPO इस सप्ताह खुलने वाले हैं। ये सभी SME सेगमेंट के तहत BSE पर लिस्ट होंगे। हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अभी शुरू नहीं हुआ है, जो लिस्टिंग गेन का संकेत देता है। निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स चेक करें, क्योंकि बाजार जोखिम भरा है। आइए, इन IPO की विस्तृत जानकारी जानें।

इसे भी पढ़ें- Reliance Jio IPO: बैंकरों के साथ अनौपचारिक बातचीत शुरू, 2026 में हो सकता है लांच

 एसएसएमडी एग्रोटेक इंडिया IPO

FMCG और एग्रो-फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में तेजी से बढ़ती कंपनी एसएसएमडी एग्रोटेक का IPO 25 नवंबर को खुलेगा और 27 नवंबर को बंद होगा। कंपनी 34.09 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसमें 28 लाख फ्रेश शेयर इश्यू होंगे। शेयर प्राइस बैंड 114-121 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 2,000 शेयर (लगभग 2,28,000-2,42,000 रुपये निवेश) तय किया गया है। allotment 27 नवंबर को होगा और लिस्टिंग 1 दिसंबर को BSE SME पर। GMP अभी उपलब्ध नहीं, लेकिन कंपनी की ब्रांड ‘हाउस ऑफ मनोहर’ के तहत मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो निवेशकों को आकर्षित कर सकता है। फंड्स का इस्तेमाल D2C नेटवर्क विस्तार और वर्किंग कैपिटल में होगा।

मदर न्यूट्री फूड्स IPO

पीनट बटर और रोस्टेड पीनट्स जैसे हेल्थ फूड प्रोडक्ट्स बनाने वाली मदर न्यूट्री फूड्स SME IPO 26 नवंबर को खुलेगा, जो 28 नवंबर तक चलेगा। कंपनी 39.59 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसमें 27 लाख फ्रेश शेयर शामिल हैं। प्राइस बैंड 111-117 रुपये है। रिटेल लॉट 1,200 शेयर (लगभग 1,33,200-1,40,400 रुपये) का होगा। लिस्टिंग 3 दिसंबर को BSE पर होगी। GMP अभी शुरू नहीं हुआ। कंपनी का 71% प्लांट यूटिलाइजेशन और नई 7,200 MTPA कैपेसिटी विस्तार वैश्विक मार्केट (UK, USA, UAE आदि) में मजबूत पकड़ दिखाता है। प्राइवेट लेबलिंग से 97% रेवेन्यू आता है। FY25 में PAT 35% बढ़कर 6.47 करोड़ रुपये रहा।

 केके सिल्क मिल्स IPO

फैब्रिक्स और गारमेंट्स मैन्युफैक्चरर केके सिल्क मिल्स का IPO भी 26-28 नवंबर तक खुलेगा। 28.50 करोड़ रुपये के इस इश्यू में 75 लाख शेयर फ्रेश इश्यू होंगे। प्राइस बैंड 36-38 रुपये प्रति शेयर है। रिटेल लॉट साइज की डिटेल्स जल्द घोषित होंगी, लेकिन न्यूनतम निवेश 1,000-2,000 शेयर के आसपास रह सकता है। लिस्टिंग 3 दिसंबर को। GMP उपलब्ध नहीं। FY25 में रेवेन्यू 16% बढ़कर 220.8 करोड़ और PAT 107% उछलकर 4.68 करोड़ रुपये रहा। कंपनी सभी उम्र के लिए गारमेंट्स बनाती है और 191 कर्मचारियों के साथ मुंबई में बेस्ड है। फंड्स वर्किंग कैपिटल और एक्सपैंशन में जाएंगे। ये IPO निवेशकों को डायवर्सिफाइड सेक्टर्स – एग्री, फूड और टेक्सटाइल – में एंट्री का मौका देंगे। लेकिन याद रखें, GMP शुरू होने पर ही लिस्टिंग गेन का अंदाजा लगेगा। निवेश से पहले SEBI-रजिस्टर्ड एडवाइजर से सलाह लें। बाजार अस्थिर है, लॉन्ग-टर्म होल्डिंग पर फोकस करें।

इसे भी पढ़ें-Reliance AGM 2025: जियो और रिटेल IPO पर 44 लाख निवेशकों की नजर, बड़े ऐलान की उम्मीद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us