Home » देश » Atal Jan Canteen: दिल्ली में गरीबों के लिए बड़ी राहत, मात्र 5 रुपये में मिलेगा पौष्टिक खाना, 100 अटल जन कैंटीन शुरू

Atal Jan Canteen: दिल्ली में गरीबों के लिए बड़ी राहत, मात्र 5 रुपये में मिलेगा पौष्टिक खाना, 100 अटल जन कैंटीन शुरू

Share :

Atal Jan Canteen

Share :

नई दिल्ली, 22 नवंबर 2025। Atal Jan Canteen: राजधानी दिल्ली में गरीब, मजदूर, रिक्शा चालक, रेहड़ी-पटरी वाले और जरूरतमंद लोगों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। अब दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 100 ‘अटल जन कैंटीन’ शुरू की जा रही हैं, जहां मात्र 5 रुपये में भरपेट पौष्टिक भोजन उपलब्ध होगा। इन कैंटीनों का उद्घाटन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया। पहले चरण में दिल्ली के 20 स्थानों पर ये कैंटीन शुरू हो चुकी हैं, जबकि बाकी जल्द ही चालू हो जाएंगी।

इसे भी पढ़ें- Eighth Pay Commission: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 8वें वेतन आयोग को मिली मंजूरी, इस डेट से होगा प्रभावी

ये कैंटीन दिल्ली के उन इलाकों में खोली जा रही हैं, जहां गरीब और मेहनतकश लोगों की संख्या ज्यादा है। जैसे – चांदनी चौक, करोल बाग, सदर बाजार, लाल किला, यमुना बाजार, कश्मीरी गेट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, कनॉट प्लेस, आईटीओ, सराय काले खां, आजादपुर मंडी, नरेला, बवाना, नजफगढ़, रोहिणी, नरेला इंडस्ट्रियल एरिया आदि। इन जगहों पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक गर्मागर्म खाना मिलेगा।

मेन्यू में रोजाना बदलाव होगा। इसमें दाल, चावल, सब्जी, रोटी, अचार और कभी-कभी हलवा या खीर भी शामिल रहेगा। एक प्लेट में 4 रोटी, दाल, एक सब्जी और चावल दिया जाएगा। गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। खाना बनाने के लिए स्वच्छ रसोई और प्रशिक्षित स्टाफ की व्यवस्था की गई है। ये कैंटीन दिल्ली सरकार के साथ मिलकर भारतीय खाद्य निगम (FCI) और केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय के तहत चलाई जा रही हैं। अमित शाह ने उद्घाटन के दौरान कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश का कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए।

अटल जन कैंटीन इसी संकल्प का हिस्सा हैं। पहले चरण में दिल्ली में 100 कैंटीन शुरू हो रही हैं और आने वाले दिनों में पूरे देश में ऐसी हजारों कैंटीन खोली जाएंगी।” उन्होंने बताया कि 5 रुपये की यह थाली बाजार में 80-100 रुपये की आती है, लेकिन सरकार सब्सिडी देकर गरीबों तक पौष्टिक भोजन पहुंचा रही है। दिल्ली में पहले से ही कुछ जगहों पर 10 रुपये में खाना देने वाली ‘जनता कैंटीन’ चल रही थीं, लेकिन अब अटल जन कैंटीन ने कीमत को और कम कर सिर्फ 5 रुपये कर दिया है।

इसका सबसे ज्यादा फायदा दिहाड़ी मजदूरों, फुटपाथ पर रहने वालों और रिक्शा-ठेला चलाने वालों को होगा। लोगों ने इस पहल की जमकर तारीफ की है। चांदनी चौक में खाना खाने आए एक मजदूर ने कहा, “5 रुपये में इतना अच्छा खाना मिलेगा, ये सपने जैसा लग रहा है। मोदी जी और शाह साहब को दिल से धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें- केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, तीन देशों के अल्पसंख्यकों को बिना पासपोर्ट भारत में रहने की छूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us