कानपुर, 20 नवंबर 2025। कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया। बसंत विहार के फ्रेंड्स पार्क में एक आवारा कुत्ता नवजात शिशु का धड़ मुंह में दबाए घूम रहा था। सबसे भयावह दृश्य यह था कि शिशु का सिर और दोनों हाथ गायब थे। पार्क में मौजूद लोगों ने यह दिल दहला देने वाला नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। सुबह करीब साढ़े दस बजे पार्क के सामने रहने वाले अर्पित त्रिवेदी और अन्य लोगों ने कुत्ते को बच्चे का धड़ दबाए देखा। तुरंत डायल-112 पर सूचना दी गई।
इसे भी पढ़ें- Molestation: कानपुर में सिपाही की शर्मनाक हरकत, पीआरवी पुलिसकर्मी ने युवती से की छेड़छाड़
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को देखा तो हर कोई सन्न रह गया। नवजात लड़के का धड़ एक कपड़े में लिपटा हुआ था, दोनों पैरों में ऊनी मोजे थे, लेकिन सिर और दोनों हाथ कटे हुए थे। पास में ही एक वीगो कैप भी मिला, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चे का जन्म किसी निजी अस्पताल या क्लिनिक में हुआ होगा। पुलिस का मानना है कि किसी ने नवजात को जिंदा या मृत अवस्था में पार्क से कुछ मीटर दूर बने कूड़ाघर में फेंक दिया। वहां से आवारा कुत्ता कपड़ा सहित धड़ को मुंह में दबाकर पार्क तक ले आया।
हनुमंत विहार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह पता चलेगा कि बच्चा जन्म के बाद जिंदा था या मरा हुआ पैदा हुआ था और सिर-हाथ कैसे अलग हुए। पुलिस अब इलाके के सभी निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आसपास के कूड़ाघर और नालों की भी तलाशी ली जा रही है ताकि गायब सिर और हाथ मिल सकें। स्थानीय लोग बेहद गुस्से में हैं और दोषियों को कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।
यह घटना कानपुर ही नहीं, पूरे उत्तर प्रदेश के लिए शर्मनाक है। आए दिन नवजात शिशुओं को कूड़े में फेंके जाने की खबरें सामने आती रहती हैं, खासकर लड़कियों को, लेकिन इस बार लड़के का शव भी इसी तरह फेंका गया। समाज में बढ़ते भ्रूण हत्या और नवजात त्याग के मामलों ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इसे भी पढ़ें- Law Student Attack: कानपुर में दबंगई का खौफनाक चेहरा, लॉ छात्र पर चाकू से हमला, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप







