नई दिल्ली ,18 नवंबर 2025। Delhi Car Blast: 10 नवंबर 2025 को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के निकट हुए भीषण कार बम विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को लगातार बड़ी कामयाबी मिल रही है। सोमवार देर रात श्रीनगर से एक और खतरनाक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आतंकी की पहचान जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश (जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड निवासी) के रूप में हुई है।
इसे भी पढ़ें- Delhi Blast Case: धमाके की साजिश के लिए 20 लाख जुटाए, पैसों पर आतंकियों में खूनी विवाद, नया खुलासा
वह आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर नबी का सबसे करीबी सहयोगी था। NIA की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। यह आतंकी मॉड्यूल दिल्ली में सिर्फ कार बम तक सीमित नहीं था, बल्कि हमास और ISIS की तर्ज पर ड्रोन से आत्मघाती हमले और छोटे रॉकेटों से सीरियल ब्लास्ट करने की भयावह योजना बना रहा था। दानिश ने स्वयं ड्रोन को हथियार बनाने के लिए मॉडिफाई किया था। उसने उच्च क्षमता वाली बैटरी, कैमरा और विस्फोटक लगाने की तकनीक सीख रखी थी।
जांच अधिकारियों के अनुसार, मॉड्यूल का प्लान था कि भीड़-भाड़ वाली जगहों, खासकर मेट्रो स्टेशन, बाजार और धार्मिक स्थलों पर एक साथ कई ड्रोन से हमले किए जाएं। इन ड्रोनों को दूर से कंट्रोल कर सीधे टारगेट पर क्रैश कराया जाना था, ताकि एक साथ दर्जनों लोग मारे जाएं। साथ ही छोटे स्वदेशी रॉकेट भी तैयार किए जा रहे थे, जिन्हें सीरियल धमाकों के लिए इस्तेमाल करना था।
NIA सूत्रों ने बताया कि कार बम विस्फोट इस बड़े प्लान का सिर्फ पहला चरण था। अगर यह धमाका नहीं फेल होता तो कुछ ही दिनों में दिल्ली-NCR और अन्य शहरों में ड्रोन व रॉकेट से लगातार हमले होते। हमास की तरह “उड़ते बम” (कामीकेज़ ड्रोन) का इस्तेमाल पहली बार भारत में होने वाला था। इससे पहले NIA ने दो अन्य संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया था। अब दानिश की गिरफ्तारी से मॉड्यूल की पूरी चेन टूट गई है।
उसके मोबाइल और लैपटॉप से कई विदेशी हैंडलरों के संपर्क और तकनीकी ड्रॉइंग बरामद हुए हैं। NIA की टीमें कश्मीर घाटी में अभी भी छापे मार रही हैं।दिल्ली कार ब्लास्ट ने देश में आतंक के नए और खतरनाक मॉडल की ओर इशारा किया है, जहां पढ़े-लिखे पेशेवर (डॉक्टर, इंजीनियर) आतंकी गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं और ड्रोन-रॉकेट जैसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Delhi Blast: लखनऊ था आतंकियों का प्लान-A, दिल्ली पर हमला तो था बैकअप, बम नहीं AK-47 से धधकाना था राजधानी को








