Home » शिक्षा » UPPSC LT Grade: जनवरी में होगी UPPSC LT ग्रेड शिक्षक भर्ती 2026 की परीक्षा, शेड्यूल जारी

UPPSC LT Grade: जनवरी में होगी UPPSC LT ग्रेड शिक्षक भर्ती 2026 की परीक्षा, शेड्यूल जारी

Share :

UPPSC LT Grade:

Share :

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर 2025। UPPSC LT Grade: उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने की दौड़ में लगे लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अध्यापक (LT ग्रेड) प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) भर्ती-2026 का विस्तृत परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से राज्य के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कुल 7,466 पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी।

इसे भी पढ़ें- यूपी में टीईटी अनिवार्यता पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल होगी रिवीजन याचिका

इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करके सम्पूर्ण डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं। लंबे इंतजार के बाद यह शेड्यूल जारी होने से उम्मीदवारों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। आयोग ने कुल नौ विषयों के लिए परीक्षा का आयोजन प्लान किया है, जिसमें आठ विषयों की तारीखें फाइनल हो चुकी हैं। कंप्यूटर विषय की परीक्षा तिथि को बाद में घोषित किया जाएगा। परीक्षाएं पूरी तरह ऑफलाइन मोड में राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित होंगी, जहां केंद्रों का चयन सख्ती से किया गया है।

जनवरी 2026 में दो शिफ्टों में होगी परीक्षा

एंआयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, परीक्षाएं जनवरी 2026 के दौरान अलग-अलग तारीखों पर संपन्न होंगी। प्रत्येक दिन दो सत्र होंगे, प्रथम शिफ्ट सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक और द्वितीय शिफ्ट दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक। विस्तृत शेड्यूल इस प्रकार है

  • 17 जनवरी 2026: सामाजिक विज्ञान और जीवविज्ञान
  • 18 जनवरी 2026: अंग्रेजी और शारीरिक शिक्षा
  • 24 जनवरी 2026: कला और कृषि/बागवानी
  • 25 जनवरी 2026: उर्दू और संगीत

यह शेड्यूल उम्मीदवारों को पर्याप्त समय देता है ताकि वे अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे सकें। 12 लाख से अधिक आवेदक, सख्त निगरानीयह भर्ती UPPSC की अब तक की सबसे विशाल शिक्षक भर्ती अभियानों में शुमार है। आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 7,466 पदों के लिए करीब 12 लाख 36 हजार 238 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे हैं। इतनी बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों का विस्तार किया गया है।

परीक्षा की निगरानी केंद्रीय कंट्रोल रूम सिस्टम से होगी, जो PCS जैसी परीक्षाओं में सफलतापूर्वक उपयोग हो चुका है। प्रत्येक केंद्र को एक सेक्टर माना जाएगा, जहां सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे। इससे नकल या किसी अनियमितता की कोई गुंजाइश नहीं बचेगी।

चयन प्रक्रिया

चयन का आधार सीधे मुख्य लिखित परीक्षा के अंक होंगे। कोई साक्षात्कार या अतिरिक्त राउंड नहीं होगा, इसलिए अभ्यर्थियों को परीक्षा में उच्च स्कोर हासिल करने पर फोकस करना होगा। योग्यता के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

शेड्यूल कैसे डाउनलोड करें?

UPPSC की आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर लॉग इन करें।
होमपेज के ‘What’s New’ सेक्शन में जाएं।
‘LT Grade (TGT) Exam Schedule 2026’ लिंक पर क्लिक करें।
PDF डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।

यह भर्ती न केवल बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, बल्कि उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में भी मील का पत्थर साबित होगी। उम्मीदवारों को सलाह है कि वे नियमित अपडेट्स के लिए वेबसाइट चेक करते रहें।

इसे भी पढ़ें- UP News: 1.68 लाख शिक्षामित्र-अनुदेशकों के लिए योगी सरकार की बड़ी सौगात, मानदेय में वृद्धि की उम्मीद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us