नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2025। IND vs AUS: भारत ने सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। रोहित शर्मा की 121 रनों की नाबाद पारी और विराट कोहली के 74 रनों के नाबाद अर्धशतक ने भारत को 237 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल करने में मदद की। यह जीत न केवल भारत के लिए सांत्वना जीत रही, बल्कि शुभमन गिल की बतौर वनडे कप्तान पहली जीत भी थी।
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भी धोया, 0-2 से गंवाई सीरीज
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 236 रनों पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें हर्षित राणा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। यह हर्षित का वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। ऑस्ट्रेलिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाया और भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटका लगा, जब शुभमन गिल 24 रन बनाकर आउट हो गए। गिल का बल्ला इस सीरीज में शांत रहा, तीन पारियों में केवल 43 रन बनाए। हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई। रोहित ने 121 रन बनाकर अपने वनडे करियर का 33वां और अंतरराष्ट्रीय करियर का 50वां शतक पूरा किया।
यह जोड़ी वनडे में 19वीं बार 100+ रनों की साझेदारी करने में सफल रही, जो सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली और कुमार संगाकारा-तिलकरत्ने दिलशान के बाद तीसरा सर्वाधिक रिकॉर्ड है।शुभमन गिल की कप्तानी की शुरुआत चुनौतीपूर्ण रही। पहले दो वनडे में भारत को हार का सामना करना पड़ा। पर्थ में पहला मैच 7 विकेट से और एडिलेड में दूसरा मैच 2 विकेट से हारा। लेकिन सिडनी में गिल ने अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया और टीम को शानदार जीत दिलाई। यह जीत भारतीय टीम के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही, भले ही सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम रही।
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे की कमान संभालेंगे शुभमन गिल, टीम इंडिया का वनडे रिकॉर्ड बनेगा चुनौती








