समस्तीपुर, 24 अक्टूबर 2025। Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने शुक्रवार को अपनी चुनावी कम्पेन की जोरदार शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर जिले के दूधपूरा मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार की जनता से ‘अबकी बार NDA और सुशासन सरकार’ का नारा बुलंद किया।
इसे भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: BJP उम्मीदवार मैथिली ठाकुर का विरोध, सात मंडल अध्यक्षों ने कर डाली प्रत्याशी बदलने की मांग
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मिलकर NDA ने बेगूसराय सहित कई जिलों में रैलियां आयोजित कीं, लेकिन समस्तीपुर की सभा ने चुनावी माहौल को गर्म कर दिया। इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं, जहां NDA नीतीश को ही अगले मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश करने की तैयारी में जुटा है। पीएम मोदी ने रैली की शुरुआत भारत रत्न से सम्मानित पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देकर की।
जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की धरती समस्तीपुर में मेरे परिवारजनों का अपार उत्साह साफ बता रहा है कि इस बार बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। https://t.co/SZbinXuB0r
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2025
समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम पहुंचकर उन्होंने ठाकुर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और कहा, “कर्पूरी बाबू के सपनों को साकार करने का समय आ गया है। NDA की सरकार ही बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।” सभा में हजारों की संख्या में उपस्थित समर्थकों को संबोधित करते हुए मोदी ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “देखिए कितनी रोशनी है, इतनी लाइटें जल रही हैं, फिर भी लालटेन (RJD का प्रतीक) की जरूरत क्यों?
बिहार को अंधेरे से निकालने वाली NDA सरकार ही सच्ची सुशासन की गारंटी है। “मोदी ने केंद्र सरकार की योजनाओं का जमकर बखान किया। उन्होंने बताया कि बिहार के गरीबों को पक्का घर, मुफ्त अनाज और बिजली-पानी जैसी सुविधाएं NDA ने ही दी हैं। “गरीब को पक्का घर देना, मुफ्त राशन देना- ये सेवा है या नहीं? NDA ने बिहार को 25 करोड़ मुफ्त राशन कार्ड दिए, जिससे कोई भूखा न रहे।” उन्होंने नीतीश कुमार सरकार के कार्यों को भी सराहा, जैसे सड़कें, पुल और शिक्षा में सुधार।
“नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार ने जो प्रगति की है, वो NDA की देन है। अबकी बार फिर NDA की सरकार बनेगी, जो बिहार को नई रफ्तार देगी। “रैली में जेडीयू, बीजेपी, लोजपा और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के नेता मौजूद थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो संदेश जारी कर समर्थन दिया, जबकि चिराग पासवान और जीतन राम मांझी ने स्थानीय मुद्दों पर बोलते हुए NDA की एकजुटता दिखाई।
विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, “कांग्रेस-राजद का गठबंधन बिहार को फिर जंगलराज की ओर ले जाना चाहता है, लेकिन बिहार की जनता ने फैसला कर लिया है- NDA ही NDA।”यह रैली बिहार चुनाव के पहले चरण (6 नवंबर) से ठीक 13 दिन पहले हुई, जब 243 सीटों पर वोटिंग होनी है। NDA ने 160 से अधिक सीटों पर दावा ठोका है, जबकि महागठबंधन 100 के आसपास। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नीतीश के नाम पर NDA का फोकस कुशवाहा, यादव और EBC वोटों को एकजुट करेगा।
समस्तीपुर में सभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही, और ड्रोन से निगरानी की गई। पीएम मोदी की इस रैली ने न केवल NDA कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा, बल्कि बिहार के युवाओं को रोजगार और विकास का भरोसा भी दिया। उन्होंने कहा, “बिहार का हर जिला NDA के विकास का साक्षी बनेगा।” कुल मिलाकर, समस्तीपुर से NDA का चुनावी अभियान जोर पकड़ चुका है, और 11 नवंबर के दूसरे चरण तक यह लहर पूरे राज्य में फैल जाएगी। बिहार की सियासत अब NDA के ‘सुशासन’ नारे पर केंद्रित हो गई है।
इसे भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, मैथिली ठाकुर को अलीनगर से दिया टिकट








